मुंगेर : मुंगेर नगर निगम के मेयर पद का चुनाव 27 जून को निर्धारित है. हर उम्मीदवार अपने को मेयर पद का प्रबल दावेदार बता रहा है. 45 वार्डों वाले मुंगेर नगर निगम में मेयर पद के लिए पार्षदों के समर्थन का गुणा-भाग काफी जोर पकड़ लिया है. आरक्षण के कारण इस बार महिला पार्षदों की संख्या सर्वाधिक है.
एक ओर जहां सुबोध वर्मा ने अपनी पत्नी रूमा राज को मेयर का ताज पहनाने की रणनीति तय की है. वहीं रंजीत कुमार यादव उर्फ रंजीत डॉन अपनी पत्नी संगीता देवी को मेयर बनाने में लगे हैं. वे निर्विरोध पार्षद बनाने में सफल रहे थे. पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जदयू नेत्री सायरा बानों की पुत्रवधु मुमताज नाज भी मेयर की दावेदार है. जबकि पूर्व उप मुख्य पार्षद सुनील राय भी मेयर के लिए पार्षदों को गोलबंद करने में जुटे है. पिछले दिनों एक दर्जन से अधिक पार्षदों को पूर्व उप मुख्य पार्षद मो शहजाद ने अपने घर पर भोज में बुलाया था. वे भी मेयर पद की दौड़ में शामिल हो गये.