मुंगेर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ नीतिश चंद्र दूबे से अपराधियों ने फोन कर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इस मामले में बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
Advertisement
होमियोपैथ चिकित्सक डॉ नीतीश चंद्र से मांगी दो लाख की रंगदारी
मुंगेर : बरियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर निवासी प्रसिद्ध होमियोपैथिक चिकित्सक डॉ नीतिश चंद्र दूबे से अपराधियों ने फोन कर दो लाख रुपये रंगदारी की मांग की है. रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी है. इस मामले में बरियारपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. डॉ नीतिश चंद्र दूबे […]
डॉ नीतिश चंद्र दूबे ने कहा कि मेरे मोबाइल पर 9431435568 नंबर से फोन आया. फोन करनेवाले ने कहा कि आप ने बरियारपुर में सीसीटीवी लगवाया है तो
होमियोपैथ चिकित्सक डॉ…
मेरी भी रोजी रोटी का प्रबंध कीजिए. जिसे मैंने हल्के में लिया. पर उसके बाद लगातार उस नंबर से धमकी भरा फोन आने लगा कि तुमने सीसीटीवी कैमरा लगाया है तो मुझे भी रंगदारी स्वरूप दो लाख रुपये प्रतिमाह दो, नहीं तो गंभीर अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो. मैंने उसका फोन उठाना ही बंद कर दिया तो उसने मेरे मित्र संग्रामपुर थाना क्षेत्र के कुआंगढ़ी निवासी प्रियदर्शी ठाकुर के मोबाइल पर फोन कर कहा कि डॉ नीतीश को अगर सही सलामत देखना है
तो उससे कहो कि बतौर रंगदारी हमें प्रति माह दो लाख रुपये दे. जब उन्होंने उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम मुकेश भगत, पिता अमरनाथ भगत, शास्त्रीनगर बताया. इसी तरह उसने मेरे कई मित्रों को फोन कर धमकी दी. इससे मैं काफी परेशान हूं.
रुपये नहीं देने पर दी अंजाम भुगतने की धमकी
बरियारपुर
थाने में प्राथमिकी दर्ज
बोले एसपी
बरियारपुर थाने में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. शीघ्र ही फोन पर धमकी व रंगदारी की मांग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
आशीष भारती, एसपी, मुंगेर
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement