10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुमकुम ने रूमा व उसके पति पर लगाया मारपीट का आरोप

चुनावी रंजिश. निवर्तमान मेयर ने दर्ज करायी प्राथमिकी मुंगेर : वार्ड संख्या 32 में दिन-प्रतिदिन विवाद गहराता ही जा रहा है. चुनाव में पराजित निवर्तमान मेयर कुमकुम देवी ने नव निर्वाचित वार्ड पार्षद रूमा राज, उसके पति सुबोध वर्मा सहित उनके समर्थकों पर मारपीट का मामला कासिम बाजार थाना में दर्ज कराया है. जबकि सुबोध […]

चुनावी रंजिश. निवर्तमान मेयर ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मुंगेर : वार्ड संख्या 32 में दिन-प्रतिदिन विवाद गहराता ही जा रहा है. चुनाव में पराजित निवर्तमान मेयर कुमकुम देवी ने नव निर्वाचित वार्ड पार्षद रूमा राज, उसके पति सुबोध वर्मा सहित उनके समर्थकों पर मारपीट का मामला कासिम बाजार थाना में दर्ज कराया है. जबकि सुबोध वर्मा ने ऐसी किसी भी घटना से इनकार किया है. इधर कुमकुम देवी के पक्ष में कुछ वार्ड पार्षद व विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने पुलिस अधीक्षक से मिल कर घटना को निंदनीय बताया और उचित कार्रवाई करने की मांग की.
निवर्तमान मेयर कुमकुम देवी ने कासिम बाजार थाना में एक आवेदन देकर कहा कि सोमवार को सुबोध वर्मा, वार्ड पार्षद रूमा राज अपने समर्थकों के साथ मेरे घर पर आया. सभी ने मिल कर मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया और बाल पकड़ कर बाहर घसीटा. इन लोगों ने जान मारने की नीयत से मुझ पर हमला किया.
इधर कुछ वार्ड पार्षद व राजनीतिक दलों के नेताओं का शिष्टमंडल एसपी से मिला. शिष्टमंडल में शामिल जदयू नेता प्रीतम सिंह, प्रशांत कुमार सिंह, सांसद प्रतिनिधि शलेंद्र सिंह, जिला परिषद सदस्य संजय सिंह, पार्षद सुजीत पोद्दार, बेबी चंकी, राजद के आदर्श कुमार राजा, रालोसपा के विमलेंदु राय सहित अन्य ने एसपी से मिलकर कुमकुम देवी के साथ घटित घटना के बारे में जानकारी दी. नेताओं ने कहा कि जीत हार तो होती रहती है. लेकिन जीत के नशे में मर्यादाहीन हो जाना यह सुबोध वर्मा की ओछी राजनीतिक मंशा को दरसाता है.
इधर सुबोध वर्मा ने कहा कि निवर्तमान मेयर का आरोप बेबुनियाद है. मेरी पत्नी रूमा राज ने जनता के वोट के बल पर मेयर कुमकुम देवी को पराजित किया. इसलिए मेरी पत्नी मेयर पद की प्रबल दावेदार हैं. मेयर बनने से रोकने के लिए राजनीतिक साजिश के तहत ऐसी घिनौनी हरकत की जा रही है.
कहा, हत्या की नीयत से किया मुझ पर हमला
रूमा के पति सुबोध वर्मा ने इसे बताया साजिश

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें