14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में नाव पलटने से युवक की डूबने से मौत

सरसवाघाट गांव स्थित सिकरहना नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मनगीना पासवान (19) केदार पासवान का पुत्र था.

चिरैया (पूचं). थाना क्षेत्र के सरसवाघाट गांव स्थित सिकरहना नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गयी. मनगीना पासवान (19) केदार पासवान का पुत्र था. ग्रामीणों ने बताया है कि दोनों दूसरे प्रदेश में रहकर मजदूरी करते थे. इस बीच अचानक पिता की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद दोनों पिता- पुत्र घटना के दिन अपने गांव लौट रहे थे. इसी दौरान सरसावा घाट पर दोनों एक नाव पर सवार होकर खुद से नाव चलाकर नदी पार कर रहे थे. नाव जैसे ही बीच नदी में पहुंची कि पानी की तेज धारा के कारण नाव पलट गयी. नाव पलटने से पिता किसी तरह से तैरकर नदी से बाहर आ गए़, पुत्र पानी में डूब गया. सूचना पर पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने गुरुवार को युवक की काफी खोजबीन की लेकिन सफलता नहीं मिली. दूसरे दिन शुक्रवार को एसडीआरएफ की टीम ने सरसवाघाट से युवक को ढूंढते हुए पकडीदयाल थाना क्षेत्र के बरदाहा के पास शव को बरामद किया. शव मिलते ही पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है. वह तीन भाइयों में सबसे छोटा था. मौके पर सीओ अाराधना कुमारी, राजस्व कर्मचारी नीतीश कुमार सहित एसडीआरएफ एवं स्थानीय थाना के पुलिस बल मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें