मधुबनी. गर्मी के कारण आए दिन बिजली की खपत में वृद्धि हो रही है. बिजली की खपत बढ़ने से ट्रांसफॉर्मर जलने की शिकायत भी बढ़ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार पिछले 15 दिन में शहर में लोड को नियंत्रित करने के लिए बिजली विभाग शहर में एक दर्जन अतिरिक्त ट्रांसफाॅर्मर लगाया है. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी पांच जगह पर जले ट्रांसफॉर्मर को बदला गया है. विभाग के कार्यपालक अभियंता मो. अरमान ने कहा कि गर्मी के दिनों में बिजली की समस्या बढ़ जाती है. सबसे अधिक केबल जलने व ट्रांसफार्मर जलने की समस्या हो जाती है. कार्यपालक अभियंता ने कहा कि शहरी क्षेत्र में ट्रांसफार्मर जलने की शिकायत मिलती है तो महज चार घंटे में नया ट्रांसफॉर्मर बदल दिया जाता है. लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में 24 घंटे का समय लग जाता है. टीआरडब्लू यूनिट में दो दर्जन ट्रांसफार्मर रखा हुआ है. जिसमें 200 केवी के सबसे अधिक 10 ट्रांसफार्मर बनकर तैयार है. जबकि 63 केवी व 100 केवी के 15 ट्रांसफार्मर रखा हुआ है. उन्होंने कहा कि विभाग गर्मी में उपभोक्ताओं के सुविधा को लेकर लगातार प्रयास कर रही है. लेकिन धूप तेज होने के कारण बंच केबल जलने की समस्या कम नहीं हो रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है