24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के चार परीक्षा केंद्रों पर हुई नीट की परीक्षा

जिले के चार केंद्रों पर रविवार को नीट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ.

मधुबनी. जिले के चार केंद्रों पर रविवार को नीट की परीक्षा शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. सिटी कोऑर्डिनेटर सह इंडियन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य ठाकुर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा है कि जिला मुख्यालय में इंडियन पब्लिक स्कूल मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, पोलस्टार स्कूल व रीजनल सेकेंडरी स्कूल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था. रीजनल सेकेंडरी स्कूल में 768 में से 733 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. जबकि पोलस्टार में 744 में से 625 छात्र परीक्षा में शामिल हुए. 19 छात्र अनुपस्थित रहे, मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज में 408 में से 394 छात्र उपस्थित थे. वहीं 14 परीक्षार्थी अनुपस्थित थे. इंडियन पब्लिक स्कूल में 884 में से 854 छात्र ही परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 30 छात्र अनुपस्थित रहे. सिटी कोऑर्डिनेटर श्री सिंह ने कहा कि छात्रों को पहले प्रवेश द्वार पर जांच की गयी. परीक्षा सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में ली गयी. चारों परीक्षा केंद्र पर 2804 छात्र-छात्राओं को परीक्षा में शामिल होना था. जिसमें से 2706 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 98 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें