17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी लोकसभा के मतदाता 20 मई को अपनी सहभागिता करें सुनिश्चित

जिला निर्वाचन पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर से लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से प्रभातफेरी निकाली गई.

मधुबनी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा के नेतृत्व में वाट्सन उच्च विद्यालय परिसर से लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उदेश्य से प्रभातफेरी निकाली गई. विदित हो कि विशेषकर शहरी मतदाताओं की वोट के प्रति उदासीनता खत्म करने एवं शतप्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर स्वीप गतिविधि के तहत प्रभात फेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी में अधिकारियों, कर्मियों सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष, युवा हाथों में तख्ती लेकर ‘‘अप्पन वोट, अप्पन अधिकार, मतदान के लेल मधुबनी, तैयार. “मधुबनी ने ठाना है, मतदान प्रतिशत बढ़ाना है. “लोकतंत्र हमसे, वोट करें गर्व से. “लोकतंत्र की है यह पहचान, जरूर करें मतदान के नारे से उत्साह का वातावरण बना रहा. प्रभात फेरी वाट्सन उच्च विद्यालय से निकल कर विद्यापति टावर से स्टेशन चौक, गंगासागर चौक, बाटा चौक होते हुए थाना मोड़ तक पहुंची. थाना मोड़ से फिर वाट्सन विद्यालय तक पहुंचकर प्रभात फेरी का समापन हुआ. इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने कहा कि झंझारपुर लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में 7 मई एवं मधुबनी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 20 मई को मतदान निर्धारित है. मतदान प्रतिशत बढ़ाने एवं जिला के मिशन 70 फीसदी मतदान को लेकर लोगों में जागरूकता के उद्देश्य से प्रभात फेरी निकाली गयी है. उन्होंने कहा कि सभी लोग मतदान के महत्त्व को समझें, मतदान से लोकतंत्र की नींव को मजबूत किया जाता है. मतदान के दौरान एवं मतदान के दिन पूरी सुरक्षा व्यवस्था मजबूत रहेगा. किसी भी मतदाता को भयभीत होने की जरूरत नहीं है. विशेषकर युवा मतदाताओं से अपील किया कि लोकतंत्र के महापर्व मतदान में आप अपनी भागीदारी अवश्य करें. लोकतंत्र को मजबूत करने में अपनी अहम भूमिका का निर्वहन करते हुए एक जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभायें. कार्यक्रम में डीडीसी दीपेश कुमार, अपर समाहर्त्ता शैलेश कुमार, नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी, एडीएम आपदा संतोष कुमार, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीओ अश्वनी कुमार, उप-निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत शेखर, एसडीसी सुजीत कुमार वर्णवाल सहित जिला स्तरीय सभी विभागों के पदाधिकारी एवं कर्मी, स्कूली छात्र-छात्रा, युवा, महिला-पुरुष एवं आम नागरिक शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें