बोले सुमो, न्याय दिलाने के लिए भाजपा सरकार से लड़ेगी सीधी लड़ाई
Advertisement
नैंसी हत्याकांड की हो सीबीआइ जांच
बोले सुमो, न्याय दिलाने के लिए भाजपा सरकार से लड़ेगी सीधी लड़ाई एसआइटी जांच पर भरोसा नहीं अंधरामठ गांव पहुंच परिजनों से की बात पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी जताया असंतोष सरकार के किसी मंत्री के नैंसी हत्याकांड में गांव नहीं आने पर सरकार की निंदा मधुबनी/ फुलपरास/सहरसा : भाजपा नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील […]
एसआइटी जांच पर भरोसा नहीं
अंधरामठ गांव पहुंच परिजनों से की बात
पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी जताया असंतोष
सरकार के किसी मंत्री के नैंसी हत्याकांड में गांव नहीं आने पर सरकार की निंदा
मधुबनी/ फुलपरास/सहरसा : भाजपा नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नैंसी हत्याकांड की एसआइटी जांच पर भरोसा नहीं है. इस हत्याकांड की सीबीआइ से जांच होनी चाहिए. अब तक इस हत्याकांड में जिस प्रकार की कार्रवाई व पुलिस की लापरवाही सामने आयी है, वह एसआइटी जांच के भी पारदर्शिता पर सवाल खड़ा कर रही है. पूर्व उप मुख्यमंत्री मोदी रविवार को अंधरामठ गांव पहुंचे और नैंसी के पिता व परिजन से मिले.
उन्होंने करीब दो घंटे तक परिजनों से नैंसी की हत्या व अब तक पुलिस की कार्रवाई को लेकर पूछताछ की. लोगों से बातचीत के बाद उन्होंने पुलिस की जांच पर सवाल उठाया. कहा इस कांड में शुरुआत से ही पुलिस की जांच सवालों में घिरी है. उन्होंने कहा कि अब तक सरकार के किसी भी मंत्री के शोकाकुल परिजन से आकर नहीं मिलना सरकार की मंशा को भी उजागर कर दिया है. कहा कि घटना में एसआइटी जांच पर हमें भरोसा नहीं है. इस निर्मम हत्याकांड की
नैंसी हत्याकांड की…
जांच सीबीआइ से करायी जाये. इसके लिये वे सरकार से बात करेंगे. केंद्र सरकार को भी इस हत्याकांड से अवगत करायेंगे.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सही नहीं :
मोदी ने कहा कि नैंसी हत्याकांड में पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी संदेह है. परिजनों ने जिस प्रकार से नैंसी के शव की स्थिति बतायी है, उससे यह बात तो साफ है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सौ फीसदी सही नहीं है. सभी बिंदुओं की जांच सही से होने के बाद ही घटना की सत्यता सामने आ सकती है. यदि सरकार इस दिशा में पहल नहीं करती है, तो फिर भाजपा इसके लिये लड़ाई भी लड़ेगी. कहा कि नैंसी के परिजन को न्याय मिले, इसके लिये भाजपा हर आंदोलन को तैयार है.
उन्होंने नैंसी के परिजन को सरकार की ओर से 25 लाख रुपये मुआवजा दिये जाने की मांग भी की है. मौके पर सांसद बिरेंद्र कुमार चौधरी, पूर्व मंत्री नीतीश मिश्रा, विधान परिषद सदस्य विनोद नारायण झा, सुमन कुमार महासेठ, उपेंद्र यादव, सियाराम साह, प्रमोद प्रियदर्शी रामसुंदर यादव, कृष्ण कुमार सिंह, राकेश मिश्रा अवधेश ठाकुर सहित कई लोग शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement