11.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेप पीड़िता को केस उठाने की मिल रही धमकी

मधुबनी : बाबूबरही थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला के साथ पिछले छह माह से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़िता के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों में आक्रोश है. दुष्कर्म पीड़िता महिला ने शनिवार को बताया कि आरोपित किसुन सहनी गांव में ही […]

मधुबनी : बाबूबरही थाना क्षेत्र के एक गांव की शादीशुदा महिला के साथ पिछले छह माह से शादी करने का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाले युवक की गिरफ्तारी नहीं होने से पीड़िता के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों में आक्रोश है. दुष्कर्म पीड़िता महिला ने शनिवार को बताया कि आरोपित किसुन सहनी गांव में ही है और उसे केस उठाने के लिए जान से मारने की धमकी दे रहा है. इस मामले में पीड़िता ने 11 दिन पहले ही महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. शनिवार को वह फिर थाने पहुंची, जहां आरोपित के द्वारा उसे धमकी दिये जाने की बात थाना में उसने कही. साथ ही न्याय की गुहार भी लगायी.

क्या है मामला. बाबूबरही प्रखंड एक गांव कि एक शादी शुदा महिला ने महिला थानाध्यक्ष कंचन कुमारी को दिये फर्द बयान में पीड़िता ने कहा है कि वह शादी शुदा महिला है. उसके ससुर का देहांत हो चुका है और सास बूढ़ी है. उसे दो नाबालिग बच्ची है. उसके पति चार साल से लापता है. गांव के ही किसुन सहनी नामक व्यक्ति ने उसे शादी का प्रलोभन देकर पिछले 6 माह से उसे घर में ही दुष्कर्म करता रहा. इस दौरान वह 20 मई को गांव में इसको लेकर पंचायत भी हुई, पर व पंचायतों की बात मानने से इनकार कर दिया. महिला थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 39/17 दर्ज किया जिसमें आरोपी पर 376,506 की धारा के तहत मामला दर्ज किया गया. पीड़िता का न्यायालय में 164 का बयान भी दर्ज हुआ.
गिरफ्तारी को चल रही छापेमारी
महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि दुष्कर्म के आरोपी किसुन सहनी के गिरफ्तारी के लिए गांव में कई दिन पुलिस छापेमारी में गई है. वह गांव छोड़कर फरार है. उसके घर में महिला सदस्यों के अलावा कोई नहीं है. पुलिस जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें