फुलपरास : अनुमंडल क्षेत्र के अधरामठ थाना क्षेत्र के महादेवमठ गांव मे 12वर्षीय नैंसी झा का अपहरण के बाद हत्या करने के मामले मे भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता आनंद झा ने परिवार के सदस्यों को सांत्वना देने के बाद हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच करके न्याय दिलवाने की भरोसा दिलवाया भाजपा के प्रवक्ता श्री झा ने कहा कि बिहार मे शासन व्यवस्था पूर्ण रूपेन चौपट हो गया है. आपराधिक घटना में मे बेतहासा बढोतरी हो रही है. पुलिस विफल साबित हो रही है.
कुर्सी के लिये ही सिर्फ सत्ता महागंठबंधन वाले नेताओं के द्वारा किया जा रहा है. जनता पैदल चलने में भी लोग सुरक्षित नहीं समझ रहे. बिहार सरकार सभी मुद्दों पर पूर्ण रूपेन विफल साबित हो गया है. प्रवक्ता श्री झा ने कहा कि नैंसी की हत्या निर्मम रूप से किया गया है. जो जघन्य अपराध है. अपहरण के बाद यदि पुलिस के द्वारा ससमय कार्रवाइ की जाती तो नैंसी की हत्या नहीं होती. इसके लिये बिहार के डीजीपी से वार्ता करके इस कांड को पदाधिकारियों के टीम गठन करके मामले की जांच करके दोषी पुलिस को और अपराधी को भी कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने के लिये किया जायेगा.
मृतक बच्ची की माता पिता को आश्वस्त किया कि हत्या कांड की उच्च स्तरीय जांच करा दोषी को सजा दिलवायी जायेगी. इसमें भाजपा के नेता के अलावा धर्मनारायण झा, जीवछ भिंडवार, लौकही मंडल के अध्यक्ष सहित अन्य नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.