22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर में राख के सिवा कुछ नहीं

आक्रोश. सुबह तक घर से िनकल रहा था धुआं आरोपित के घर का सभी सामान जल कर राख, दीवार पर फैला है खून मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के भच्छी उतरवारी टोला में शनिवार को हुए हत्याकांड के बाद रविवार सुबह उक्त मकान को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचने लगे. घर […]

आक्रोश. सुबह तक घर से िनकल रहा था धुआं

आरोपित के घर का सभी सामान जल कर राख, दीवार पर फैला है खून
मधुबनी : रहिका थाना क्षेत्र के भच्छी उतरवारी टोला में शनिवार को हुए हत्याकांड के बाद रविवार सुबह उक्त मकान को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचने लगे. घर के अंदर जाने पर घर में आग लगा हुआ था. घर के तीन कमरे, बाथरूम व किचन में राख के सिवा कुछ भी नहीं बचा था. घर में सुबह में राख से धुआं निकल रहा था.
अंगार की तपीश काफी अधिक थी. घर में ना तो एक भी वर्तन ना कुछ सामान बचा. घर के चापाकल का हेड भी खुल चुका था. घर की कीवाड़, खिड़की जल कर राख हो चुकी थी. घर की दीवार पर खून के धब्बे दिखाई दे रहे थे.
आक्रोशित हुए लोग. पिता और बहन को चाकू मारते देख प्रदीप चीखते हुए भागा और लोगों को जानकारी दी. इसके बाद आक्रोशित लोगों ने आरोपित के घर को चारों ओर से घेर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें