25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब पीते पार्षद व दो पूर्व पार्षद समेत पांच गिरफ्तार

झंझारपुर (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी नरेश झा के घर में चल रही शराब पार्टी के दौरान वर्तमान पार्षद, दो पूर्व पार्षद सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान शराब उपलब्ध करानेवाला कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की […]

झंझारपुर (मधुबनी) : थाना क्षेत्र के वार्ड नौ निवासी नरेश झा के घर में चल रही शराब पार्टी के दौरान वर्तमान पार्षद, दो पूर्व पार्षद सहित पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. छापेमारी के दौरान शराब उपलब्ध करानेवाला कारोबारी भागने में सफल रहा. पुलिस ने गिरफ्तार सभी लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
एएसपी निधि रानी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि नरेश झा के घर में कुछ लोग शराब पी रहे हैं. इसके बाद सर्किल इंस्पेक्टर ब्रह्मदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. मौके से ही वार्ड दस के नवनिर्वाचित पार्षद राघवेंद्र कुमार सिंह, वार्ड नाै के वर्तमान पार्षद पति रामेश्वर मुखिया (पूर्व पार्षद) व पूर्व पार्षद राजू मंडल सहित नरेश झा व दिलीप झा को गिरफ्तार कर लिया गया.
बताया जाता है कि छापेमारी के समय तीन ग्लास में शराब की पैग तैयार थी. मौके से खाली व आधी शराब की एक बोतल बरामद की गयी. पुलिस ने रात में सभी का मेडिकल चेकअप कराया. इस दौरान वार्ड पार्षद राघवेंद्र कुमार सिंह व राजू मंडल में शराब पीने की पुष्टि नहीं हुई.
अन्य तीनों के शराब पीने की पुष्टि हो गयी. एएसपी ने बताया है कि कानून के अनुसार सभी पर एक ही धारा के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. शराब पार्टी में सभी शामिल थे, इसलिए सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. हालांकि, इस दौरान शराब की सप्लाई करनेवाला अनिल मंडल फरार हो गया है. बीती रात उसके घर पर भी छापेमारी की गयी थी. मामले में गिरफ्तार पांच लोगों सहित फरार अनिल मंडल पर मामला दर्ज किया गया है. सभी लोगों पर बिहार उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें