वारदात. बैंक लॉकर से निकालने के बाद जा रहे थे घर
Advertisement
बाइक को ठोकर मार छीने 10 भर सोना व एक लाख
वारदात. बैंक लॉकर से निकालने के बाद जा रहे थे घर फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय के घोघरडीहा – फुलपरास मुख्य सड़क पर बुधवार को दिन दहाड़े बाइक से पीछा करते हुये अपराधियों ने एक बाइक सवार से एक लाख रुपये नगद एवं दस भर सोना छीन लिया. जानकारी के मुताबिक फुलपरास -घोघरडीहा मुख्य सड़क पर […]
फुलपरास : अनुमंडल मुख्यालय के घोघरडीहा – फुलपरास मुख्य सड़क पर बुधवार को दिन दहाड़े बाइक से पीछा करते हुये अपराधियों ने एक बाइक सवार से एक लाख रुपये नगद एवं दस भर सोना छीन लिया. जानकारी के मुताबिक फुलपरास -घोघरडीहा मुख्य सड़क पर अपाचे बाइक पर सवार दो युवक ने बाइक में ठोकर मारकर बाइक सवार के हाथ से सोना और रूपये से भरे बैग लूट कर एनएच 57 सड़क की ओर भाग गया.
घटना की सूचना बाइक सवार ने थानाध्यक्ष सनोवर खान को दिया. थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ घटना की छानबीन मे जुट गये. बताया जा रहा है कि फुलपरास निवासी कृष्णानंद झा उर्फ बउआ झा अपने भाई रामनंद झा के साथ बाइक पर सवार होकर घोघरडीहा – इलाहाबाद बैंक डेबढ गये तथा बैंक के लॉकर से दस भर सोना,
एक लाख रूपये निकासी कर अपने बाइक पर दोनों भाई सवार होकर फुलपरास आने लगे. फुलपरास में बिलासी दूबे के घर के निकट पीछे से एक अपाचे मोटर साइकिल पर सवार दो अपराधी ने बाइक पर सवार दोनो भाई को ठोकर मार दी. जिससे बाइक गिर गयी. बाइक के गिरते ही अपराधी हाथ मे रखे रुपये और सोना से भरे बैग लूट कर एनएच 57 सड़क की तरफ भाग गये. दोनो भाइयों ने घटना की सूचना थानाध्यक्ष सनोबर खान को दी. थानाध्यक्ष ने इलाहाबाद डेबढ शाखा पर पहुंच कर बैंक मे लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की .
सघन छापेमारी भी की जा रही है. दुर्गानंद झा के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों पर मामला दर्ज कर दिया गया है. दुर्गानंद झा ने बताया कि मंगलवार को भी हम दोनों भाई बैंक से सोना और रुपया निकालने के लिये गये थे. लेकिन शाखा प्रबंधक के द्वारा सोना और रुपया नही देने के कारण वापस चले आये. बुधवार को दोनों भाई अपने घर से बाइक पर सवार होकर बैंक पहुंचे और रुपये और सोना बैग में लेकर आने के समय रास्ते में पीछे से अपराधी ने घटना को अंजाम दिया. डीएसपी उमेश्वर चौधरी ने बताया कि मामले की जांच में पुलिस टीम जुट गयी है. जल्द ही सफलता मिल जायेगी. सभी बिंदुओं की जांच में पुलिस जुट गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement