मधुबनी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिस्फी के लापरवाही व कथित अनियमितता मामले की जांच की जिम्मेवारी डाॅ सीके सिंह को सौंपा गया है. सीएस ने जांच पदाधिकारी से जांच प्रतिवेदन 15 दिनों में सौंपने का निर्देश दिया है.
Advertisement
लापरवाही व अनियमितता की जांच करेंगे डाॅ सिंह
मधुबनी : प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिस्फी के लापरवाही व कथित अनियमितता मामले की जांच की जिम्मेवारी डाॅ सीके सिंह को सौंपा गया है. सीएस ने जांच पदाधिकारी से जांच प्रतिवेदन 15 दिनों में सौंपने का निर्देश दिया है. क्या है मामला. प्रखंड प्रमुख बिस्फी शीला देवी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिस्फी पर लापरवाही व अनियमितता […]
क्या है मामला. प्रखंड प्रमुख बिस्फी शीला देवी ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बिस्फी पर लापरवाही व अनियमितता बरते जाने का आरोप लगाते हुए एक आवेदन जिला पदाधिकारी सह अध्यक्ष जिला स्वास्थ्य समिति को 16 मई को दिया. अपने आवेदन में प्रखंड प्रमुख ने लिखा है कि प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के मनमानी व लापरवाही के कारण जुलाई 16 में एक व्यक्ति की मृत्यु सर्प दंश से हो गयी. जबकि, एक का दवा उपलब्ध रहने के बाद भी पीड़ित को दवा नहीं दिया गया.
उन्होंने आरोप लगाया है कि विकलांग प्रमाण पत्र के लिए दो हजार रुपये की कथित तौर पर मांग की जाती है. पैसा नहीं देने पर 40 फीसदी से कम नंबर दिया जाता है. प्रसव के लिए आये महिला के परिजनों से भी पैसा लिया जाता है. पैसा नहीं देने पर न तो दवा किया जाता है, और नहीं उपचार सही से किया जाता है. जिसका परिणाम है कि प्रसव के समय बच्चा मृत्यु बिस्फी में सबसे अधिक है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रखंड मुख्यालय में रहने के बावजूद भी स्वास्थ्य समिति की बैठक की कोई जानकारी हमें नहीं दी जाती है. प्रभारी के नियमावली में प्रमुख पद कुछ है ही नहीं.
होगी कार्रवाई. सिविल सर्जन डाॅ अमरनाथ झा ने बताया कि मामला काफी गंभीर है. जिसके लिए डाॅ सीके सिंह को जांच का जिम्मा सौंपा गया है. जांच प्रतिवेदन के बाद विधि सम्मत कार्रवाई किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement