23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1384 बोतल शराब जब्त महिला समेत सात धराये

सफलता. भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गये युवक हरलाखी : हरलाखी पुलिस ने सीमा क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव के नजदीक भारी मात्रा में शराब के साथ महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई में नेपाली सौंफी शराब की 1050 बोतलें शराब जब्त की गयी […]

सफलता. भारत-नेपाल सीमा से पकड़े गये युवक

हरलाखी : हरलाखी पुलिस ने सीमा क्षेत्र के दुर्गापट्टी गांव के नजदीक भारी मात्रा में शराब के साथ महिला समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में कार्रवाई की गयी है. कार्रवाई में नेपाली सौंफी शराब की 1050 बोतलें शराब जब्त की गयी है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया है कि सभी शराब काफी संख्या में महिला व पुरुष तस्करों द्वारा चट्टी की 10 बोरी में शराब भरकर बार्डर पर पुलिया नंबर तीन के रास्ते नेपाल से उमगांव बाजार के तरफ लाया जा रहा था. जिसकी सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा नजदीकी चौकीदार को दी गयी.
सूचना मिलते ही हरलाखी थाना की पुलिस ने बार्डर पर पहुंचकर सभी शराब के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. जबकि अंधेरे का फायदा उठाकर कई तस्कर मौके से फरार हो गए. गिरफ्तार तीनो तस्करों की पहचान बासोपट्टी निवासी बद्री सहनी, हरलाखी थाना के उमगांव निवासी मो. अकील, साहरघाट के इंदू देवी के रुप में की गई है. इस दौरान बेनीपट्टी एसडीपीओ निर्मला कुमारी ने बताया की तस्करों के द्वारा दिये गये बयान के आधार पर स्थानीय शराब कारोबारी प्रमोद यादव एवं मो.नईम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने कहा कि दोनों शराब कारोबारी के गिरफ़्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें