12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों घरों में दो फुट पानी

समस्या. किंस कैनाल उफनाया, जमा है पानी, घर गिरने का सता रहा डर मधुबनी : बीते मंगलवार की सुबह हुई बारिश ने शहर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पहली ही बारिश में शहर के कई मुहल्लों के दर्जनों घर आंगन में पानी घुस गया है. लोगों को अपने घरों में भी रहने […]

समस्या. किंस कैनाल उफनाया, जमा है पानी, घर गिरने का सता रहा डर

मधुबनी : बीते मंगलवार की सुबह हुई बारिश ने शहर के लोगों का जीना मुहाल कर दिया है. पहली ही बारिश में शहर के कई मुहल्लों के दर्जनों घर आंगन में पानी घुस गया है. लोगों को अपने घरों में भी रहने व आने जाने में परेशानी हो रही है. आलम यह है कि लोग ना तो अपने आंगन में खाना बना रहे हैं और ना ही गरमी में सो पाते हैं.
कब घर गिर जाये कुछ कहा नहीं जा सकता. इस भय से लोग रात भर जागकर बिताते हैं.
कई मुहल्लों में जलजमाव .शहर के वार्ड नंबर 11 के विभिन्न मुहल्लों में लोगों के घरों व आंगन में पानी घुसा है. इसमें दाता गंज, राम टोल, पछिमाहा टोल, गाड़ा टोल सहित अन्य मुहल्ला शामिल है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह परेशानी यूं तो सालों से रही है. किंस कैनाल का पानी निकासी नहीं हो पाने के कारण हर साल घर आंगन में बारिश व नाले का पानी जमा हो जाता है.
पर इस साल तो पहले ही बारिश में यह परेशानी हो गयी है. जिस कारण आने वाले दिनों में स्थिति और भी खराब होने की संभावना है. एक तो नाले का पानी लोगों के घरों में आ गया है. दूसरा घर के नाले का भी पानी निकासी नहीं हो पा रही है.
घर गिरने की चिंता . गाड़ा टोल निवासी अभिषेक कुमार का पक्का का घर है. पर इसके आंगन में करीब एक फीट तक पानी लगा है. घर के अंदर भी सीलन हो रही है. पूरा घर आंगन पानी ही पानी हो गया है. आने जाने में भी परेशानी हो रही है. ऐसा लगता है मानों यह घर तालाब के बीच में बसा है. वहीं राम टोल के दर्जनों घरों में पानी जमा है.
कच्चा घर रहने के कारण लोगों को अपने घर के गिरने का भय सता रहा है. दाता गंज के मो. आलम, राम टोल के राम जतन राम, बद्री राम, राजेश ठाकुर बताते हैं कि इस समस्या को लेकर कई बार नप के अधिकारियों को कहा गया है. पर हर बार अनदेखी की जा रही है. समस्या दिन व दिन बढ़ती ही जा रही है. लोगों का कहना है कि सूड़ी स्कूल के समीप कैनाल गाद व कचरे से पूरी तरह जाम हो गया है. जिस कारण कैनाल का पानी उफना गयी है और घर आंगन में पानी घुस गया है.
एसडीओ को दी गयी सूचना . इधर, इस समस्या से परेशान लोगों ने समाजसेवी राजा ठाकुर के अगुआई में सदर एसडीओ को भी इसकी सूचना जाकर दी है. एसडीओ अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जल्द ही इस समस्या के निदान के दिशा में विभागीय अधिकारी से वार्ता कर पहल करने का आश्वासन दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें