12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यालय जाने वाली सड़क पर चलना दूभर

मधवापुर : इंडो-नेपाल सीमा पर अवस्थित प्रखंड मुख्यालय मधवापुर में प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यालयों व व्यावसायिक कार्यों से पहुंचते हैं. यहां प्रखंड कार्यालय के अतिरिक्त, थाना, बैंक, अस्पताल होने के साथ साथ व्यावसायिक केंद्र भी है़ जहां आने जाने के लिए सिर्फ एक मुख्य सड़क है, जो जर्जर है. भारत -नेपाल […]

मधवापुर : इंडो-नेपाल सीमा पर अवस्थित प्रखंड मुख्यालय मधवापुर में प्रतिदिन प्रखंड क्षेत्र के सैकड़ों लोग विभिन्न कार्यालयों व व्यावसायिक कार्यों से पहुंचते हैं. यहां प्रखंड कार्यालय के अतिरिक्त, थाना, बैंक, अस्पताल होने के साथ साथ व्यावसायिक केंद्र भी है़ जहां आने जाने के लिए सिर्फ एक मुख्य सड़क है, जो जर्जर है.
भारत -नेपाल को जोड़ने वाली इन मुख्य सड़कों पर दिन भर में दोनों देशों के सैकड़ों यात्री विभिन्न वाहनों से इस रास्ते आते जाते हैं.
यहां से पटना सहित विभिन्न शहरों के लिए दिन भर में दर्जनों बसे खुलती है व छोटी बड़ी ट्रकें आती जाती है़ बावजूद इसके इस अति महत्वपूर्ण सड़कों की स्थिति विभाग की उदासीनता के कारण दयनीय हो चुकी है, जिससे आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है़
प्रखंड मुख्यालय होने के कारण जिले भर के कई वरीय पदाधिकारियों का भी यहां आना जाना लगा रहता है, बावजूद सड़क जर्जर स्थिति में है. बासुकी बिहारी से मधवापुर के बीच सड़क पर जगह -जगह गड्ढे बन चुके हैं तो कई जगह कंकड़ पत्थर की शक्ल में परिवर्तित हो चुकी है़ बिहारी से मधवापुर पेट्रोल पंप के बीच तो सैकड़ों मीटर की दूरी में सड़क दोनों और से टूट चुकी है. जिस पर गाड़ी कभी भी फिसलकर दुर्घटनाग्रस्त हो सकती है़ मधवापुर चैंबर आफ कामर्स के महासचिव गणेश साह, समाजसेवी नीलांबर मिश्र, बादल गुप्ता, राजेश कुमार, देवानंद मिश्र सुमन, अशोक भगत सहित दर्जनों व्यवसायी व क्षेत्र के ग्रामीणों ने बताया कि अगर जल्द ही इससड़क की मरम्मत नहीं की जाती है तो प्रखंड क्षेत्र की जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें