नाराजगी . मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन
Advertisement
शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
नाराजगी . मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा आंदोलन मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सैकड़ों हड़ताली शिक्षकों ने शनिवार को डीपीओ स्थापना तथा डीईओ कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. जिसके कारण कार्यालय का कामकाज बाधित रहा. बाद में शिक्षकों ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला तथा सरकार व […]
मधुबनी : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के आह्वान पर सैकड़ों हड़ताली शिक्षकों ने शनिवार को डीपीओ स्थापना तथा डीईओ कार्यालय के समक्ष आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. जिसके कारण कार्यालय का कामकाज बाधित रहा. बाद में शिक्षकों ने शहर में आक्रोश मार्च निकाला तथा सरकार व शिक्षा विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जिलाध्यक्ष संजीव कुमार कामत प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 18 दिनों से लगातार राज्य के लाखों शिक्षक हड़ताल पर है.
जिसके कारण विद्यालयों में पठन-पाठन ठप है. समान काम के बदले समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, सेवा शर्त तथा अप्रशिक्षित शिक्षकों को ग्रेड पे लागू करने की मांग को लेकर संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पु और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी के साथ दो चरणों वार्ता हुई है. पर दोनों पक्ष के बीच सर्वमान सहमति नहीं बन पाई है. जिसके कारण आज राज्य सभी 38 जिला मुख्यालयों में 48 शिक्षकों के द्वारा आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा है.
शिक्षा मंत्री के साथ अगली वार्ता सोमवार 8 मई को प्रस्तावित है. यदी हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हड़ताल जारी रहेगा. प्रधान सचिव अवधेश कुमार झा ने कहा कि राज्य सरकार शीघ्र शिक्षकों की समस्या का समाधान करते हुए गतिरोध को दूर करें अन्यथा आंदोलन को और तीव्र किया जायेगा. जिसमें सड़क एवं रेल मार्ग को अवरूद्ध कर यातायात पूर्णत: बंद कर दिया जायेगा. जिसकी सारी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी. कार्यक्रम को कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद यादव, प्रवक्ता रंजन चौधरी, जिला उपाध्यक्ष डा. सीमा कुमारी यादव, पिंकी कुमारी व बबीता कुमारी ने सरकार की दोहरी नीति की भर्त्सना करते हुए नियोजित एवं नियमित शिक्षकों को एक समान वेतन, सेवा शर्त, भत्ताएं एवं अन्य सुविधाएं लागू करने की मांग की.
मौके पर मनीष कुमार कर्ण, लीलाधर पासवान, सुरेश यादव, राकेश चौधरी, ललन ठाकुर, प्रभाष चौधरी, विजय शंकर चौधरी, प्रकाश सुमन, धीरेंद्र कुमार, सुरेश पासवान, जगन्नाथ मंडल, संजय राय, नथुनी पासवान, लालबाबू कुमार, मो. रिजवानुल हक, सुशील कुमार सुमन उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement