मधुबनी/जयनगर : बेलडीहा चौक के पास मंगलवार की देर रात नेपाल सीमा क्षेत्र के शराब कारोबारी व ग्रामीणों ने उत्पाद विभाग व एसएसबी जवानों पर हमला कर दिया. इसमें सैप जवान जयनारायण महतो बुरी तरह घायल हो गये, जबकि उत्पाद विभाग के वाहनों को कारोबारियों ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया.
घायल जवान को इलाज के लिए मधुबनी सदर अस्पताल भेजा गया, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार, उत्पाद अवर निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल, सैप के जवान एवं उत्पाद विभाग के सिपाही शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए बेलडीहा चौक के समीप खड़े थे. इसी दौरान नेपाल सीमा से शराब पीकर करीब करीब आधा दर्जन युवकों को टीम ने दबोच लिया. इस बात की जानकारी होते ही शराब कारोबारी उत्पाद विभाग की टीम पर
उत्पाद विभाग की
कर दिया. करीब पांच दर्जन की संख्या में आये शराब कारोबारी व स्थानीय लोगों ने सैप जवान जयनारायण महतो को बुरी तरह पीट कर घायल कर दिया. वहीं उत्पाद विभाग के दो वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं लोगों ने उत्पाद निरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल की भी पिटाई कर दी. घायल सैप के जवान को सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मंगलवार की रात साढ़े बारह बजे सैप जवान के मुंह से खून आने के कारण हालत चिंताजनक होने पर उन्हें डीएमसीएच रेफर किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया मामले के संदर्भ में जयनगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है एवं अज्ञात आरोपितों की पहचान करायी जा रही है. इस मामले की जानकारी देते हुए उत्पाद निरीक्षक प्रबोध कुमार मंडल ने बताया कि उन्हें भी चोट लगी है.
सैप जवान घायल
एसएसबी कैंप के समीप की घटना दो वाहनों को किया क्षतिग्रस्त
शराब पीकर आ रहे लोगों को पकड़ने पर दिया घटना को अंजाम