खुटौना : ललमनियां थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के पास एनएच 104 के बगल में लावारिस अवस्था में खड़े एक टाटा सुमो गाड़ी को देख तलाशी लेनी शुरू कर दी. किसी की आहट न पाकर पुलिस ने इसे खींचवाकर थाने ले आई. थानाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा अग्रेतर कारवाई के लिए अनुसंधान शुरू करने की खबर […]
खुटौना : ललमनियां थाना क्षेत्र के धनुषी गांव के पास एनएच 104 के बगल में लावारिस अवस्था में खड़े एक टाटा सुमो गाड़ी को देख तलाशी लेनी शुरू कर दी. किसी की आहट न पाकर पुलिस ने इसे खींचवाकर थाने ले आई. थानाध्यक्ष मनोज कुमार द्वारा अग्रेतर कारवाई के लिए अनुसंधान शुरू करने की खबर है. इसी क्रम में कुछ ही दूरी पर पुलिस ने एक बोरे में रखे नेपाल निर्मित 180 एमएल के पैक में गोल्डेन ओक ब्रांड की 48 बोतलें बरामद की.
इधर ग्रामीणों के अनुसार सीमावर्ती क्षेत्र में शराब का धंधा बेखौफ जारी है तथा उक्त शराब उसी गाड़ी में रखी थी जो नीचे उतारकर किसी को सौंपना था, मौके पर पुलिस गश्ती को आते देख शराब कारोबारियों ने गाड़ी समेत शराब को छोड़ भाग निकले.
16 बोतल शराब व बाइक के साथ युवक गिरफ्तार. मधवापुर: प्रखंड मुख्यालय स्थित पेठिया गाछी बाजार के पास भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 295/5 से एसएसबी जवानों ने नाका गश्ती के दौरान 16 बोतल नेपाली शराब के साथ बाइक सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है़ जानकारी देते हुए
एसएसबी इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक रंजीत कुमार के नेतृत्व में सीमा पर गश्ती कर रहे जवानों ने नेपाल की ओर से भारतीय सीमा क्षेत्र में प्रवेश करने वाले वाहनों के जांच के दौरान एक झोले में बाइक पर ला रहे गोल्डन ओक विदेशी शराब पाया गया, जिसे जवानों ने युवक को गिरफ्तार कर लिया़ गिरफ्तार किया गया युवक स्थानीय थाना क्षेत्र का बिहारी निवासी किसुन साह बताया गया है़
मधवापुर पुलिस को अग्रेतर कार्रवाई के लिये सुपूर्द कर दिया गया़
जहां मद्य निषेध धारा के तहत उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़