हरलाखी : प्रखंड क्षेत्र के पिपरौन व दिघिया टोला एसएसबी कैंप के जवानों ने बार्डर पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर दो अलग -अलग स्थानों से 266 बोतल देसी व विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को हिरासत में ले लिया़ जबकि दिघिया टोला एसएसबी कैंप के बार्डर पर तस्कर ने बाइक व शराब छोड़कर नेपाल सीमा की ओर भाग निकला़.
कैंप इंचार्ज मनीभूषण प्रकाश के नेतृत्व में जवानों ने कार्रवाई कर शराब व जब्त बाइक को मधुबनी उत्पाद पुलिस के हवाले कर दिया़ वहीं दूसरी ओर पिपरौन एसएसबी कैंप के जवानों ने भी 26 बोतल शराब व एक बाइक के साथ एक तस्कर को हिरासत में ले लिया़ हिरासत में लिए गये तस्कर की पहचान हरलाखी थाना क्षेत्र के हटवरिया गांव निवासी मुन्ना कुमार राम के रुप में की गई है़ पिपरौन एसएसबी कंपनी इंचार्ज रोमेश चंद्र मलहोत्रा ने बताया कि महादेवपट्टी कैंप के सीमा पर पुलिया नंबर तीन के पास गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई कर 26 बोतल देशी व विदेशी शराब सहित एक बाइक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया गया़