मधुबनी : सुबह में आये आंधी तूफान के कारण 10 बजे दिन से 5 बजे तक शहरी क्षेत्र के सभी फीडरो में विद्युत व्यवस्था बंद रही. सुबह आये तूफान के कारण रामनगर ग्रिड में चार जगह पर इन्स्यूलेटर पंचर हो गया. वही राजनगर ग्रीड के 33 हजार तार में क्लाम्प में गड़बड़ी होने के कारण 33 हजार की आपूर्ती बंद हो गया. विद्दुत विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आंधी के कारण जहां कई जगह तार टूटने की शिकायत है. वहीं पोल झुकने के कारण परेशानी बढ़ गयी है.
शहरी क्षेत्र के काशी फीडर में हार्ट अस्पताल, लहेरियागंज मे तार टूट गया. जबकी ओल्ड फीडर में भी आर के कॉलेज, चभच्चा चौक के नजदीक तार टूट गया. वही राजनगर के नंद नगर कालोनी चकदह, रामपट्टी चौक में तार झुकने के कारण विद्युत व्यवस्था बंद रखा गया. विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि आंधी तूफान के कारण भारी क्षति हुई है. कई जगह पर इंस्युलेटर पंचर होने व तार टूटने से विद्युत व्यवस्था को बंद करना पड़ा.