17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथिक चिकित्सा पद्धति अत्यंत प्राचीन

आयोजन. जयंती पर याद किये गये डाॅ. हैनीमैन मधुबनी : होमियोपैथ चिकित्सा के जनक डॉ हैनीमैन की 262वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया. गोशाला रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ़ मदन प्रसाद के किया. डॉक्टर क्रिश्चियन पेड्रिक सैमुएल हैनीमैन की जयंती समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि डॉ़ एच के एल […]

आयोजन. जयंती पर याद किये गये डाॅ. हैनीमैन

मधुबनी : होमियोपैथ चिकित्सा के जनक डॉ हैनीमैन की 262वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाया गया. गोशाला रोड स्थित एक होटल में आयोजित समारोह की अध्यक्षता डॉ़ मदन प्रसाद के किया. डॉक्टर क्रिश्चियन पेड्रिक सैमुएल हैनीमैन की जयंती समारोह को संबोधित करते मुख्य अतिथि डॉ़ एच के एल दास ने कहा कि होमियोपैथिक चिकित्सा अत्यंत प्राचीन चिकित्सा है. चिकित्सा पद्धति विदेशो में भी काफी प्रचलित है. अध्यक्षीय भाषण में डॉ मदन प्रसाद ने कहा कि विश्व में सबसे उपयुक्त चिकित्सा पद्धति होमियोपैथी है.
क्योंकि इस दवा का कोई कुप्रभाव नही है. क्योकि इसमें दवा के बिना कुप्रभाव के नए एवं पुराने बिमारियों का समुचित इलाज की व्यवस्था है. इस विद्या में वगैर शल्य चिकित्सा के असाध्य रोगो का इलाज होता है. जयंती समारोह को डॉ राधेश्याम झा, डॉ ए के गुप्ता, ने संबोधित किया, कार्यक्रम में रवि शंकर पूर्वे, सुमन पूर्वे, डॉ सुनील कुमार, डॉ अमिताभ, डॉ अविनाश कुमार, डॉ राजीव कुमार, डॉ महेश ठाकुर, डॉ मनोज कुमार सहित दर्जनों डॉक्टर व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे
संयुक्त औषधालय में भी मनी डॉ हैनीमैन जयंती
जिला संयुक्त औषधालय मे भी डॉ़ हैनिमैन का 262 वां जयंती समारोह मनाया गया. जिला देशी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ़ एचकेएल दास की अध्यक्षता में समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर डॉ़ दास ने कहा कि 10 अप्रैल् 1755 में जर्मनी में डॉ़ हैनिमैन का जन्म हुआ. उन्ही के द्वारा होमियोपैथी चिकित्सा पद्धति की शुरूआत की गई. रूढ़िवादी लोगों ने इसका विरोध किया था पर उन्होने विरोध की परवाह नही करते हुए नवीन चिकित्सा पद्धति का श्रृजन किया. उन्होने कहा कि इस चिकित्सा पद्धति का कोई साइड इफेक्ट नही होता बल्कि बिमारी जड़ से समाप्त हो जाता है. इस मौके पर डॉ़ मो इदरीश आलम, डॉ़ जगदीश पंडित, डॉ़ वरूण कुमार, डॉ़ शोभा झा, डॉ़ कुमार लक्ष्मी नारायण, डॉ़ कवीर आलम, अनिल कुमार, राम दुलार ठाकुर, मो अंसार अली, मो मोमिन, सीताराम राउत, राजेन्द्र पासवान, पप्पू पासवान सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें