मधुबनी : अपर उपाधीक्षक सह सहायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी संचारी रोग डाॅ राघवेन्द्र प्रसाद कर्ण द्वारा कार्य संपादन में असमर्थता व्यक्त करने के कारण सिविल सर्जन डा. अमरनाथ झा ने तत्काल प्रभाव से डा. सी के सिंह को कुष्ठ व डा. एसपी सिंह को यक्ष्मा का प्रभार दिया है. जबकि उक्त दोनों विभाग के वित्तीय प्रभार का निर्वहन सिविल सर्जन स्वयं करेंगे. बताते चले कि डा. राघवेन्द्र प्रसाद कर्ण के जिम्मे कुष्ठ व यक्ष्मा दोनों का प्रभार था. इस बाबत सिविल सर्जन डा.
झा ने बताया कि डा. कर्ण द्वारा दिये गये पत्र में उल्लेखित किया गया है कि शारीरिक रूप से लाचार हैं. फिर भी अपनी क्षमता अनुसार कार्यो का सम्पादन निष्ठा पूर्वक किया. बावजूद इसके मेरे अधिनस्थों द्वारा बार-बार मेरे उपर आरोप लगाया गया है. इन परिस्थिति में कार्यो के संपादन में अपने को असमर्थ बताया गया है. साथ ही कर्ण द्वारा मुख्यालय छोड़ने का भी पत्र दिया गया है. लिहाजा कार्य के सुचारू संपादन के लिए उक्त दोनों चिकित्सक को पूर्ण प्रभार दिया गया है.