17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सही अभ्यर्थियों के नाम भेंजे

मधुबनी : अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की सूची बनाने में बरती गई विसंगति को लेकर बिहार प्रदेश अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ के जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष रामचंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपगुट के अध्यक्ष […]

मधुबनी : अनौपचारिक शिक्षा अनुदेशकों की सूची बनाने में बरती गई विसंगति को लेकर बिहार प्रदेश अनौपचारिक सह विशेष शिक्षा अनुदेशक संघ के जिला इकाई द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया. जिला अध्यक्ष रामचंद्र झा की अध्यक्षता में आयोजित धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गोपगुट के अध्यक्ष रामपुनित मिश्र ने कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा उच्च न्यायालय के निदेश पर बनायी गई सूची में भारी विसंगीत है.
उन्होंने न्यायादेश का उल्लघंन करते हुए वास्तविक लोगों की जगह गलत तरीके से बाहरी लोगो का नाम सूची में जोड़ने का आरोप डीईओ एवं विभागीय पदाधिकारी पर लगाया है. वही महासंघ के जिला मंत्री सुदिष्ट नारायण झा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के न्यायादेशानुसार निदेशक जन शिक्षा द्वारा सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से तत्कालीन अवधि में तीन वर्ष या उससे अधिक सेवा देने वाले अनुदेशकों की सूची मांगी गई है.
जिसे इस जिले में सार्वजनिक नहीं किया जाना संदेहास्पद है. कहा कि न्यायालय में दायर याचिका में अंकित अनुदेशकों एवं 2007 में जिला जन शिक्षा पदाधिकारी द्वारा बनायी गई सूची का फोल्डर निकालकर जांच की जाय तो मामला साफ हो जाएगा. उन्होने धरना के माध्यम से जिला पदाधिकारी से डीईओ द्वारा भेजी गई सूची को रद्द कर गलत व्यक्ति का नाम हटाकर सही अभ्यर्थियों का नाम सुधारकर भेजने की मांग की.
कार्यक्रम के बाद एक प्रतिनिधि मंडल द्वारा मांगों की प्रति जिला पदाधिकारी को सौंपा गया. कार्यक्रम को राधा देवी, अनिता ठाकुर, मेघा देवी, प्रदीप कुमार शर्मा, उमानाथ मंडल, सत्यनारायण यादव, सोती राम, विनोद कुमार, हरिकिशोर चौपाल, प्रेमचंद, शिवनंदन मंडल सहित कई लोगो ने संबोधित किया. मौके पर भारी संख्या में शिक्षा अनुदेशक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें