तीन साल पहले शुरू किया गया था निर्माण काम बीच में ही बंद
Advertisement
सड़क पर रहता घुटने भर पानी
तीन साल पहले शुरू किया गया था निर्माण काम बीच में ही बंद गौशाला चौक से शंकर चौक व हनुमान मंदिर से शिक्षक भवन तक सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी मधुबनी : शहर के गौशाला रोड से शंकर चौक व हनुमान मंदिर से शिक्षक संघ भवन तक लगभग 1800 फीट सड़क […]
गौशाला चौक से शंकर चौक व हनुमान मंदिर से शिक्षक भवन तक सड़क निर्माण नहीं होने से लोगों की बढ़ी परेशानी
मधुबनी : शहर के गौशाला रोड से शंकर चौक व हनुमान मंदिर से शिक्षक संघ भवन तक लगभग 1800 फीट सड़क व नाला निर्माण तीन साल बाद भी अधूरा ही है. विडंबना यह है कि उक्त निर्माण स्थल पर कही भी निर्माण कार्य का बोर्ड तक नहीं लगाया गया है. जबकि डूडा द्वारा संबंधित संवेदक का भुगतान भी पूरा कर दिया गया है.
यह अधूरा सड़क अब लोगों के परेशानी का कारण बन गया है. आज भी इस सूखे के मौसम में घुटने भर पानी जमा है. पानी भी इतना गंदा कि इससे होकर लोग आ जा नहीं सकते. मजबूरी में ही लोग इस मार्ग से आवाजाही करते हैं.
क्या है मामला : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा वर्ष 13-14 में गौशाला चौक से शंकर चौक व हनुमान मंदिर से माध्यमिक शिक्षक संघ भवन तक लगभग 1800 फीट सड़क व नाला निर्माण निर्माण के लिये करीब 42 लाख रुपये का प्राक्कलन बनाया गया. जिसके बाद डूडा द्वारा 36 लाख रुपये का एग्रीमेंट संवेदक के साथ किया गया.
तीन साल बीतने के पश्चात भी उक्त सड़क का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं हो पाया है. मुहल्ले वासियों के अनुसार अभी 600 फीट से ऊपर का कार्य अधूरा ही है. अधूरे सड़क निर्माण के कारण उक्त सड़क पर सालों भर जल जमाव रहता है. जिससे आम लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. वहीं सड़क पर पानी जमा होने से महामारी फैलने की आशंका भी लोगो के जेहन में रहता है.
राशि निकासी के बाद भी काम अधूरा
निरीक्षण के बाद दी जाएगी जानकारी
पूर्व कार्य की विशेष जानकारी मेरे पास नहीं है. लिहाजा इस मुद्दे पर कार्यालय में प्राप्त कागजात के आधार पर ही आकड़ा दिया गया है. वैसे इस योजना की जानकारी कार्यस्थल के निरीक्षण के बाद पूर्ण रूपेण दिया जायेगा.
संतोष कुमार भट्ट, कार्यपालक अभियंता, जिला शहरी विकास अभिकरण
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement