मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन के उत्तरी गेट मुख्य सड़क पर एक व्यक्ति को बैग में रखे तीन पैकेट गाजा को नगर थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गांजा के साथ एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया. इसकी जानकारी नगर थाना पर डीएसपी कुमार इंद्र प्रकाश ने दी. डीएसपी ने बताया कि शनिवार सुबह नगर थानाध्यक्ष को मिली गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस की एक टीम ने स्टेशन चौक पर एक बैग के साथ एक व्यक्ति को रोका, बैग की तलाशी लेने पर उसमें तीन पैकेट गांजा भरा हुआ था. जांच करने पर 14 किलो 650 ग्राम गांजा पाया गया. पुलिस ने उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार मो. अफजल ने पुलिस को बताया कि वह हाजीपुर से गांजा ला रहा था एवं उसे राजनगर थाना के गौसनगर निवासी मो. अफजल को गांजा देना था. पुलिस ने मो. नौशाद के निशानदेही पर गौसनगर से मो. अफजल अली को भी गिरफ्तार कर लिया. डीएसपी ने बताया कि मो. अफजल अली गांजा बेचने का धंधा करता था .इसकी जानकारी पूर्व में भी पुलिस को मिली थी. छापेमारी टीम में अवर निरीक्षक रविंद्र प्रसाद, मनोज कुमार, रमानंद सिंह, सहायक अवर निरीक्षक अशोक कुमार सिंह, पैंथर मोबाइल के नंद कुमार सिंह, संजीव सिंह, संजीव रंजन कुमार शामिल थे.