मधुबनी : भोला लाल दास लोक सांस्कृतिक एकेडमी द्वारा शहर के मानव कल्याण एवं तंत्र शोध संस्था के प्रांगण में होली मिलन सह कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में उपस्थित कवियों ने होली पर विशेष कविता का पाठ किया. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो. सर्व नारायण मिश्र ने की. कोना होली खेलब गुनिया ऐला नहि कंत,
कोना बीतल सीत हमर कोना बीतल बसंत. पर लोगों ने खूब तालिया लगायी. इसमें दिन भर होली कविताओं का दौर चलता रहा. कार्यक्रम में अक्षय आनंद, डा. हेम चंद्र झा, दिलीप कुमार झा, बीएन झा, ज्योति रमण झा, माशुक अंजुम, अवकाश प्राप्त न्यायधीश एनके लाल, अनिल ठाकुर, सुभाष स्नेही, उदय जयसवाल, सत्यम पंकज सहित अन्य कवि ने अपने कविताओं से लोगों को आनंदित कर दिया. कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन संस्था के सचिव संजीव कुमार झा बौआजी ने की.