डाका के दिन से ही था सूरज पर शक
Advertisement
सात अपराधियों ने दिया था घटना को अंजाम
डाका के दिन से ही था सूरज पर शक मधुबनी : बड़ा बाजार स्वर्ण आभूषण कारोबारी भगवान दास के घर में डकैती की घटना के बाद से ही सूरज चौहान नामक युवक पर शक की सूई जा रही थी. जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी कि अपराधी घर के मुख्य द्वार से प्रवेश […]
मधुबनी : बड़ा बाजार स्वर्ण आभूषण कारोबारी भगवान दास के घर में डकैती की घटना के बाद से ही सूरज चौहान नामक युवक पर शक की सूई जा रही थी. जांच के दौरान यह बात सामने आयी थी कि अपराधी घर के मुख्य द्वार से प्रवेश किया था. जानकारी के अनुसार रात में हर दिन की भांति ही सभी खाना खाकर एक की घर में सोये थे. जमीन के नीचे सूरज चौहान, सुजीत कुमार, एकनाथ पवार बिस्तर लगा कर सोया था, जबकि उसी घर में पलंग पर गृह स्वामी की पत्नी जयश्री यादव व उसका दस साल का पुत्र पुष्पम कुमार सो रहा था. अचानक करीब ढाई बजे रात में एक साथ आधे दर्जन की संख्या में अपराधी घर में दिखे.
अपराधियों ने गृह स्वामी के पुत्र के गले पर चाकू रख कर सभी को चुप रहने को कहा और सभी के हाथ पांव बांध दिया. इसके बाद अपराधियों ने जयश्री यादव से चाबी मांगी. यहां गौर तलब यह है कि अपराधी केवल उसी गोदरेज को खोला जिसमें नकदी व जेबर के साथ साथ सोना होने की जानकारी थी. जांच में ना तो मुख्य द्वार का ताला टूटा पाया गया है और ना ही ग्रिल ही टूटा है. सूरज का झंझारपुर में भी एक दुकान है. पर भगवानदास ने उसे घटना से करीब 15 दिन पहले अपने घर पर बुला लिया था. जिसके बाद से वह यहीं रह रहा था.
चार अपराधी अब भी फरार
डाका कांड को सूरज ने सात लोगों के साथ मिलकर अंजाम तक पहुंचाया था. इसमें एकनाथ व दयानंद पूर्व में ही जेल जा चुका है. जबकि डाका कांड में शामिल पप्पू सिंह, गोपाल पासवान, पप्पू यादव एवं संजीव गिरी शामिल है जो फरार है. पुलिस इन अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. शीघ्र ही अन्य आरोपी भी पुलिस के गिरफ्त में होगा. सूरज चौहान के पास से घटना में प्रयुक्त मोबाइल व सीम बरामद किया गया है. जिसमें उसने अपने साथियों को डकैती डालने के लिए बुलाने सहित कई सुबूत मौजूद हैं. जिससे घटना में उसके शामिल होने की पुष्टि होती है. एसपी ने कहा कि मोबाइल एवं सीम कार्ड को एफएसएल जांच के लिए पटना भेजा जायेगा. प्रेस वार्ता में एएसपी एके पांडेय, नगर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अरुण कुमार राय, अनुसंधान कर्ता मनोज कुमार एवं तकनिकी सेल के मधु सूदन प्रसाद शामिल थे.
10 लाख का डाला था डाका
नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार राउत पट्टी में बीते 28 दिसंबर की रात करीब आधे दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने भगवान यादव घर में लूट पाट किया था. इस दौरान अपराधियों ने भगवान यादव के पत्नी, 10 साल के बेटे समेत दो अन्य सहयोगियों के हाथ पैर बांध दिये और आलामारी में रखे तीस हजार नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने लूट लिये. लूटपाट की यह घटना रात में लगभग ढाई बजे हुई. घटना के बाद से ही गृह स्वामी का संबंधी सूरज चौहान सामान के साथ गायब हो गया था. जिससे यह आशंका जतायी जा रही थी कि इस लूटकांड में सूरज की भूमिका अहम है.
10 लाख का डाला था डाका
नगर थाना क्षेत्र के बड़ा बाजार राउत पट्टी में बीते 28 दिसंबर की रात करीब आधे दर्जन की संख्या में आए अपराधियों ने भगवान यादव घर में लूट पाट किया था. इस दौरान अपराधियों ने भगवान यादव के पत्नी, 10 साल के बेटे समेत दो अन्य सहयोगियों के हाथ पैर बांध दिये और आलामारी में रखे तीस हजार नकदी सहित करीब 10 लाख रुपये मूल्य के गहने लूट लिये. लूटपाट की यह घटना रात में लगभग ढाई बजे हुई. घटना के बाद से ही गृह स्वामी का संबंधी सूरज चौहान सामान के साथ गायब हो गया था. जिससे यह आशंका जतायी जा रही थी कि इस लूटकांड में सूरज की भूमिका अहम है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement