12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

9.57 लाख छात्रों का वार्षिक मूल्यांकन 18 से

मधुबनी : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ तक के छात्र- छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू होगा. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार छात्रों की संख्या के आधार […]

मधुबनी : जिले के प्राथमिक व मध्य विद्यालयों में अध्ययनरत वर्ग एक से आठ तक के छात्र- छात्राओं का वार्षिक मूल्यांकन 18 मार्च से शुरू होगा. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षा एवं सर्वशिक्षा अभियान कार्यालय में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. इसके लिए बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक के निर्देशानुसार छात्रों की संख्या के आधार पर प्रश्नोत्तर सीट, उपस्थिति पत्रक, निरीक्षी पत्रक आदि की छपाई युद्धस्तर पर करायी जा रही है.

वर्षों बाद हो रहा मूल्यांकन. वर्ष 2011 के बाद पहली बार वर्ग एक से आठ तक के छात्र- छात्राओं को इस बार वार्षिक मूल्यांकन से गुजरना पड़ेगा. इससे पूर्व बिना किसी परीक्षा या मूल्यांकन के प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय के छात्रों को उपरी कक्षा में वर्गोंन्नति दे दिया जाता था. लेकिन, इस बार से मासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन लेने की सरकारी घोषणा से छात्रों के पसीने छूट रहे हैं. क्योंकि विभागीय आंकड़ों पर गौर करें तो 33 फीसदी
प्रारंभिक कक्षा के छात्रों को बिहार टेक्स्ट बुक द्वारा मुद्रित एवं बीईपी द्वारा देय नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक नहीं मिल सका है. अधिकांश विद्यालयों के कई कक्षा के छात्रों को सत्र बीतने के बाद भी पाठय पुस्तक नहीं मिल सका है. जिससे पुस्तक से वंचित छात्रों में मायूसी छायी हुई है तो इस वार्षिक मूल्यांकन के कागजी खानापूर्ति का हश्र क्या होगा इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है.
बच्चों को किया जायेगा चिह्नित
प्रारंभिक शिक्षा व सर्वशिक्षा अभियान के डीपीओ रामाश्रय प्रसाद ने बताया कि इस मासिक, अर्द्धवार्षिक एवं वार्षिक मूल्यांकन का उद्देश्य छात्रों को वर्गोन्नति से रोकना नहीं है. बल्कि, इस मूल्यांकन के माध्यम से भाषा, गणित, विज्ञान एवं सामाजिक विज्ञान विषय के कमजोर बच्चों को चिह्नित कर उन विषयों में अलग से वर्ग आयोजित कर उन्हें मजबूती प्रदान करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें