पावर ग्रिड से तीन मेगावाट अधिक बिजली की होगी आपूर्ति
Advertisement
अब लो- वोल्टेज व लोड शेडिंग से मिलेगी निजात
पावर ग्रिड से तीन मेगावाट अधिक बिजली की होगी आपूर्ति मधुबनी : इस गर्मी में लोगों को पावर की परेशानी नहीं होगी. इसके लिये विद्युत विभाग ने पहल शुरू कर दी है. संभावना जतायी जा रही है कि गर्मी माह में लोगों को ना तो लो वोल्टेज की परेशानी होगी और न ही घंटों घंटा […]
मधुबनी : इस गर्मी में लोगों को पावर की परेशानी नहीं होगी. इसके लिये विद्युत विभाग ने पहल शुरू कर दी है. संभावना जतायी जा रही है कि गर्मी माह में लोगों को ना तो लो वोल्टेज की परेशानी होगी और न ही घंटों घंटा बिजली ही गुल रहेगी.
नॉर्थ बिहार पॉवर कंपनी उपभोक्ता के सुविधा के लिए गर्मी में लगातार विद्युत आपूर्ति के लिए 3 मेगावाट पॉवर बढ़ा दिया है. बिजली विभाग से मिली जानकारी के अनुसार
मधुबनी वर्तमान में पॉवर सब
स्टेशन में 6 बजे शाम से 11 बजे रात तक कुल मिलाकर मधुबनी को इससे पूर्व 8 मेगावाट दिया जा रहा था. पर अब 11 मेगावाट की सप्लाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार पूर्व में रामनगर से शहर व तीन अन्य सब स्टेशन के लिये 27 मेगावाट बिजली आपूर्ति की जाती थी. इसमें पंडौल को 7 मेगावाट, चकदह को 6 मेगावाट एवं राजनगर को 6 मेगावाट बिजली बांटा जाता है. जबकि मधुबनी को आठ मेगावाट दिया जाता था. मधुबनी के अलावे अन्य सब – स्टेशन में पूर्व
की तरह ही पावर सप्लाई किया जायेगा. जबकि मधुबनी को तीन मेगावाट आपूर्ति बढ़ा दी जायेगी. बिजली विभाग के सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि मधुबनी शहर को पिक आवर में जितना बिजली की जरूरत है उतना दिया जा रहा है.
नहीं होगा लोड शेडिंग
शहर के बिजली उपभोक्ताओं को अब लोड शेडिंग की परेशानी से भी निजात मिल जायेगी. सहायक अभियंता गौरव कुमार ने बताया कि अब पिक समय में जो दो घंटा का लोड शेडिंग होता था, पर पावर बढ जाने के बाद वह बंद हो जायेगा. वहीं निर्वाध बिजली आपूर्ति को लेकर प्रत्येक ग्रिड पर 3 अतिरिक्त मानव बल प्रतिनियुक्त कर दिया गया है. ताकि रात के समय अगर कहीं लाइन में गड़बड़ी हो तो तत्काल ही उसे ठीक किया जा सके. सहायक अभियंता ने बताया कि नियमित विद्युत आपूर्ति के कई और व्यवस्था किया गया है. .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement