17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

72 केंद्रों पर मैट्रिक परीक्षा आज से

तैयारी पूरी. केंद्रों पर रहेगी पुलिस की कड़ी चौकसी, निषेधाज्ञा लागू मधुबनी : मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यालय के 37 सहित जिले के 72 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा के कदाचारमुक्त होने का दावा किया गया है. 72,436 परीक्षार्थी इस […]

तैयारी पूरी. केंद्रों पर रहेगी पुलिस की कड़ी चौकसी, निषेधाज्ञा लागू

मधुबनी : मैट्रिक वार्षिक परीक्षा के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मुख्यालय के 37 सहित जिले के 72 केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा के कदाचारमुक्त होने का दावा किया गया है. 72,436 परीक्षार्थी इस बार शामिल होंगे. जिसमें 35 केंद्रों पर 35,969 छात्र एवं 37 केंद्रों पर 36,467 छात्राएं परीक्षा देंगी.
सुरक्षा के कड़े प्रबंध
विधि व्यवस्था बरकरार रखते हुए शांतिपूर्ण वातावरण में कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी केंद्रों पर तीन-तीन स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति पुलिस पदाधिकारी एवं सुरक्षा बलों के साथ की गई है. केंद्र पर प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पूरी तरह जांच कर प्रवेश पत्र देखकर ही वास्तविक परीक्षार्थी को मुख्यद्वार में प्रवेश करने देंगे. परीक्षा केंद्र के 500 गज की परिधि में परीक्षा के दौरान संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा धारा 144 लगा दी गई है. प्रत्येक 25 परीक्षार्थी पर एक वीक्षक की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
नियंत्रण कक्ष चालू. सफलता पूर्वक कदाचारमुक्त परीक्षा संचालन के लिए जिला मुख्यालय में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है. नियंत्रण कक्ष में दूरभाष संख्या 06276-222201 कार्यरत रहेगा. जिसपर परीक्षा संबंधी जानकारी का प्रशासनिक आदान प्रदान किया जायेगा.
जाम से निजात के नहीं किये गये उपाय. परीक्षा के दौरान छात्रों अभिभावकों की भीड़ से उत्पन्न होने वाले जाम से निजात पाने के लिए अब तक प्रशासनिक स्तर पर कोई वैकल्पिक रास्ते की तलाश नहीं की गई है. जिससे शहर में कई जगह जाम लगने की प्रबल संभावना है.
इससे पहले इंटर परीक्षा के दौरान जिला प्रशासन द्वारा जाम से निबटने की घोषणा तो की गई थी. लेकिन, वह घोषणा हवा हवाई बनकर रह गयी. हर दिन शहर की सड़कों पर जाम का नजारा लगा रहता था. छात्रों को परीक्षा के दौरान लैंप या लालटेन जला कर पढ़ने के लिए सरकारी स्तर पर केराेिसन की व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे परीक्षार्थियों को इन समस्याओं से जूझना पड़ रहा है.
मनमाना किराया की वसूली
ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने के लिए शहर में आ रहे हैं. दस दिनों के मैट्रिक परीक्षार्थी से सामान्य सुविधा युक्त कमरे का किराया मकान मालिकों के द्वारा दो से ढाई हजार रुपये लिया जा रहा है. जबकि, शहरी क्षेत्रों में ऐसे कमरे का किराया चार से पांच हजार लिया जा रहा है. शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के मकान मालिकों के इस रवैये से परीक्षार्थी एवं अभिभावकों की परेशानी खासी बढ़ गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें