फुलपरास/लौकही : लौकही थाना क्षेत्र के झिटकी गांव के समीप एनएच 57 के निकट बाइक की ठोकर से 55 वर्षीय अधेड़ घायल हो गया. जिसे तत्काल ही लोगों ने इलाज के लिये अनुमंडल अस्पताल में भर्ती किया. जहां पर इलाज के दौरान मंगलवार की शाम उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान अच्छेलाल साह के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार अच्छेलाल साह अपने घर से किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था. झिटकी गांव के समीप एनएच 57 सड़क पर बस से उतर कर सड़क पार कर रहा था.
इसी दौरान एक तेज रफ्तार मोटर साइकिल सवार ने ठोकर मार दिया. जिसमें श्री साह गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों ने मोटर साइकिल सवार युवक को पकड़ लिया और घायल श्री साह को अनुमंडल अस्पताल मे इलाज के लिये भर्ती किया गया. जहां इलाज के क्रम में अच्छेलाल की मौत हो गयी. थाना अध्यक्ष रामचंद्र चौपाल ने बताया कि मामले की जांच किया जा रहा है.