31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिवरात्रि की तैयारी पूरी उगना महोत्सव आज

पंडौल/सकरी . हिमि गिरि उपर बसय कैलाश, ता चढि़ उगना करय निवास़ यह वाक्य बाबा उग्रनाथ महादेव मंदिर से जुड़ा है़ कहते हैं कि मिथिलांचल के कवि कोकिल विद्यापति को साक्षात महादेव ने जिस स्थान पर दर्शन दिया था, आज उसी स्थान पर भवानीपुर गांव में अंकुरित महादेव का शिवलिंग स्थापित है़ जो कि उग्रनाथ […]

पंडौल/सकरी . हिमि गिरि उपर बसय कैलाश, ता चढि़ उगना करय निवास़ यह वाक्य बाबा उग्रनाथ महादेव मंदिर से जुड़ा है़ कहते हैं कि मिथिलांचल के कवि कोकिल विद्यापति को साक्षात महादेव ने जिस स्थान पर दर्शन दिया था, आज उसी स्थान पर भवानीपुर गांव में अंकुरित महादेव का शिवलिंग स्थापित है़ जो कि उग्रनाथ महादेव सिद्धपीठ स्थल के नाम से प्रसिद्ध है़ पंडौल प्रखंड मुख्यालय से लगभग दो किलोमीटर की दूरी पर भवानीपुर गांव में बाबा उग्रनाथ महादेव का मंदिर अवस्थित है़ कहा जाता है कि यहां आने वाले हर भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है़

हर वर्ष की भांति इस बार भी महाशिवरात्रि की पूर्व संध्या पर उगना महोत्सव की तैयारी बड़े ही जोर-शोर से की गई है़ मेला प्रबंध समिति की ओर से महाशिवरात्रि को लेकर उगना महोत्सव एवं शिव विवाह महोत्सव की तैयारी पूरी कर ली गई है़ मंदिर परिसर सहित आस पास का क्षेत्र सज धज कर पूरी तरह तैयार है़ सुरक्षा के दृष्टिकोण से परिसर के चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं.

आयोजित कार्यक्रम. महाशिवरात्रि पर्व को लेकर शिव विवाह की पूर्व संध्या पर 23 फरवरी गुरुवार को उगना महोत्सव का उद्घाटन शाम छह बजे में होगा़
इसके बाद मनोरंजन को ले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जायेगा़ 24 फरवरी को ब्रह्म मुहूर्त से कांवरियों द्वारा गंगा जलाभिषेक, बाद में गंगाजल एवं चंद्रकूप जल से शिवलिंग पर जलाभिषेक किया जायेगा़ सायंकाल से शिव विवाह महोत्सव की तैयारी, रात्रि 10 बजे तक महाशृंगार की तैयारी एवं बाहरी परिसर में तंत्र साधना व चतुर्दशी यज्ञ़ वहीं 10 बजे रात्रि से प्रात: 5 बजे तक शिव विवाह, जागरण कार्यक्रम के साथ ही शिव बारात की झांकी प्रस्तुत की जायेगी़ 25 फरवरी को शिव दर्शन को पट्ट खुली रहेगी़ शिव विवाह महोत्सव के दौरान तीनों दिन रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा़
सुशील मोदी करेंगे उद्घाटन
23 फरवरी को होने वाले उगना महोत्सव का उद्घाटन बिहार विधान मंडल दल के नेता सुशील कुमार मोदी करेंगे़ मौके पर सांसद कीर्ति झा आजाद, दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी, जदयू राष्ट्रीय महासचिव संजय झा, विधान पार्षद विनोद नारायण झा, विधायक समीर कुमार महासेठ, पूर्व विधान पार्षद विनोद सिंह, विधायक रामप्रीत पासवान, कांग्रेस नेत्री विनीता झा, विधान पार्षद सुमन महासेठ, पूर्व विधायक रामदेव महतो, जिप अध्यक्ष शीला मंडल, जिप सदस्या उर्मिला देवी, पूर्व जिप अध्यक्ष सतीश चंद्र मिश्र, भारत भूषण यादव व सईदा बानो सहित दर्जनों जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें