मधुबनी/मधवापुर : दरभंगा प्रमंडल सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक अशोक रजक ने डीसीओ मधुबनी सह एआरओ बेनीपट्टी के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत राज बासुकी बिहारी उतरी पैक्स के आठ सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने पर शून्यता उत्पन्न होने की स्थिति में पैक्स को सुपरशीड मानते […]
मधुबनी/मधवापुर : दरभंगा प्रमंडल सहयोग समितियां के संयुक्त निबंधक अशोक रजक ने डीसीओ मधुबनी सह एआरओ बेनीपट्टी के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें उन्होंने ग्राम पंचायत राज बासुकी बिहारी उतरी पैक्स के आठ सदस्यों द्वारा सामूहिक रूप से त्याग पत्र देने पर शून्यता उत्पन्न होने की स्थिति में पैक्स को सुपरशीड मानते हुए प्रशासक नियुक्त कर दिया था.
जेआर श्री रजक ने यह रोक पैक्स अध्यक्ष नसीब नारायण झा के द्वारा अधिक से अधिक प्रबंधकारिणी सदस्य के पक्ष में होने का लिखित प्रतिवेदन सौंपने पर दिया है. अध्यक्ष श्री झा के लिखित प्रतिवेदन पर जेआर ने बिस्फी के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी अवधेश कुमार को मामले की जांच कर एक सप्ताह में जांच प्रतिवेदन समर्पित करने का निदेश दिया है.
क्या है मामला
ग्यारह प्रबंधकारिणी सदस्यीय बासुकी बिहारी उतरी पैक्स के आठ सदस्यों ने सामूहिक रूप से अपनी सदस्यता से त्याग पत्र देकर अध्यक्ष नसीब नारायण झा के प्रति अविश्वास व्यक्त किया था. सदस्यों ने इससे बेनीपट्टी के सहायक निबंधक सह डीसीओ अजय कुमार भारती को अवगत कराया. एआर ने विभिन्न तिथियों में आठों प्रबंधकारिणी सदस्यों की सुनवाई करते हुए त्याग पत्र को संपुष्ट माना. जिससे समिति में शून्यता की स्थिति उत्पन्न हो गई.
जिला सहकारिता पदाधिकारी अजय कुमार भारती ने एआर के प्रतिवेदन पर बिहार सहकारी समिति की अधिनियम के तहत उक्त पैक्स को सुपरशीड कर मधवापुर के बीसीओ मेराज आलम को प्रबंध समिति के निर्वाचन अथवा छह माह की अवधि तक के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिया. डीसीओ के इस निर्णय के विरोध में अध्यक्ष श्री झा सचिव सह प्रबंधक, सूर्यनारायण झा, प्रबंधकारिणी सदस्य काली मंडल, उदय शंकर झा, कुमोदिया देवी, दुखनी देवी, सीया देवी एवं सन्नी देवी के शपथ-पत्र के साथ जेआर के समक्ष बहुमत में होने की दावेदारी पेश की.
जिस पर जेआर ने पैक्स को सुपरशीड करने पर रोक लगाते हुए जांच की जिम्मेवारी बिस्फी बीसीओ को सौंपी. अध्यक्ष प्रबंधक सहित तेरह सदस्यीय पैक्स के आठ सदस्यों ने जांच पदाधिकारी के समक्ष उपस्थित होकर अपने शपथ पत्र के साथ अध्यक्ष श्री झा में विश्वास जताया है. जिससे फिलहाल जहां इस मामले का पटाक्षेप हो गया है. वहीं विरोधी खेमे के पैक्स सदस्यों को भारी झटका लगा है.