मधुबनी : लाभुकों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराये जाने के आरोप में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने चार प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिन पर कार्रवाई हुई है उसमें झंझारपुर, लौकही, लखनौर एवं बेनीपट्टी एमओ शामिल हैं.
Advertisement
चार एमओ पर प्राथमिकी
मधुबनी : लाभुकों को समय से खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराये जाने के आरोप में जिला पदाधिकारी गिरिवर दयाल सिंह के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने चार प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी पर प्राथमिकी दर्ज कराया है. जिन पर कार्रवाई हुई है उसमें झंझारपुर, लौकही, लखनौर एवं बेनीपट्टी एमओ शामिल हैं. क्या है […]
क्या है मामला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जिले में निश्चय यात्रा के क्रम में जनवितरण प्रणाली व्यवस्था के तहत लाभुकों को समय पर अनुदानित खाद्यान्न की आपूर्ति नहीं होने के कारण लोगों द्वारा मुख्यमंत्री को दिये गये शिकायती आवेदनों की विभागीय जांच हुई. विभागीय जांच दल द्वारा आवेदनों की जांच के प्रतिवेदन में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी झंझारपुर, लौकही, लखनौर एवं बेनीपट्टी के विरुद्ध अनियमितता पाई है. उक्त अनियमितता 29 जनवरी 2016 से 1 दिसंबर 2016 तक के बीच में हुआ था.
डीएम ने अनियमितता के खिलाफ राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा कानून तथा भारतीय दंड संहिता के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी को आदेश दिया है. जिला आपूर्ति पदाधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि बेनीपट्टी में प्राथमिकी बुधवार को दर्ज हुई है. वहीं गुरुवार को झंझारपुर एवं लौकही के एमओ पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. ज्ञात हो कि झंझारपुर प्रखंड के एमओ ही लखनौर प्रखंड के प्रभार में हैं
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement