खुटौना : 10 माह की अबोध बीमार बच्ची को लेकर परिजन रात भर पीएचसी से लेकर निजी क्लिनिक तक भटकते रहे. पर कहीं भी बच्ची का इलाज नहीं हो सका. इस बीच बीमार बच्ची की तबीयत बिगड़ती गयी और अंत में उसने अपने मां की गोद में दम तोड़ दिया. यह घटना खुटौना पीएचसी की […]
खुटौना : 10 माह की अबोध बीमार बच्ची को लेकर परिजन रात भर पीएचसी से लेकर निजी क्लिनिक तक भटकते रहे. पर कहीं भी बच्ची का इलाज नहीं हो सका. इस बीच बीमार बच्ची की तबीयत बिगड़ती गयी और अंत में उसने अपने मां की गोद में दम तोड़ दिया. यह घटना खुटौना पीएचसी की है.
जहां पीएचसी में एक 10 माह की बच्ची की मौत समय से इलाज नहीं हो पाने के कारण सोमवार की रात हो गयी .
इस संबंध में मृतक बच्ची की मां मेहरून खातुन के बयान पर पीएचसी के डॉक्टर ए एन झा पर खुटौना थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि नहरी बेला गांव के मो. निजामुद्दीन के दस माह की पुत्री रात में अचानक तबीयत खराब हो गयी. परिजनों को ठंड मार देने की आशंका हुई. तत्काल ही बच्ची को लेकर पीएचसी आये. पर यहां न तो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी मिले और न ही उस समय ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर ही थे.
जानकारी के अनुसार रात नौ बजे जब बीमार बच्ची को लेकर परिजन पीएचसी आये तो पीएचसी में एक मात्र फार्मासिस्ट ही तैनात था. उसने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के अपने आवास पर होने की बात बतायी. पर उस समय पीएचसी प्रभारी अपने आवास पर भी नहीं मिले. परिजन खुटौना के कई निजी डॉक्टरों की तलाश में भी भटके. पर निजी क्लिनिक में भी कहीं डॉक्टर नहीं मिले. थक हार कर परिजन फिर पीएचसी आये. पर इस बीच बच्ची की हालत और खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी.
मामला खुटौपा पीएचसी का
ड्यूटी पर नहीं थे डॉक्टर, मुख्यालय से गायब थे पीएचसी प्रभारी
रात भर बच्ची को लिये भटकते रहे परिजन, नहीं हो सका इलाज
बेबस दिखा प्रशासन
जब मो. निजामुद्दीन वापस पीएचसी आये और डॉक्टर को नहीं पाया तो उसने स्थानीय थाना पुलिस को फोन की. जानकारी होते ही तत्काल ही सहायक अवर निरीक्षक शाहनवाज खां पहुंचे. पर डॉक्टर के नहीं होने के कारण वे भी कुछ मदद नहीं कर सके. इस बाबत प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डॉ. विजय मोहन केशरी ने बताया कि उस समय ड्यूटी पर डॉ. अमरनाथ झा थे. जांच कर कार्रवाई की जायेगी. इधर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर दी गयी है. थाना प्रभारी रामचंद्र मंडल ने बताया है कि मामले की जांच की जायेगी.