17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलखंड पर हैं दर्जनों मानव रहित गुमटियां

मधुबनी : सकरी – लौकहा रेलखंड पर बघमटिया गांव के समीप ट्रेन चालक की सूझबूझ से भले ही बड़ा हादसा टल गया हो. पर इसने एक बार फिर से रेलवे विभाग पर सवालिया निशान खड़ी कर दी है. वहीं लाख बैनर, पोस्टर लगाने का असर भी पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो रहा है. अब […]

मधुबनी : सकरी – लौकहा रेलखंड पर बघमटिया गांव के समीप ट्रेन चालक की सूझबूझ से भले ही बड़ा हादसा टल गया हो. पर इसने एक बार फिर से रेलवे विभाग पर सवालिया निशान खड़ी कर दी है. वहीं लाख बैनर, पोस्टर लगाने का असर भी पूरी तरह कारगर साबित नहीं हो रहा है. अब भी लोग बेधड़क खतरे की अनदेखी कर गुमटी को क्रॉस करने से बाज नहीं आ रहे है. मंगलवार को यदि ट्रेन चालक ने समय से ट्रेन में ब्रेक नहीं लगायी होती तो एक निजी बस में सवार दर्जनों स्कूली बच्चे के साथ अनहोनी हो सकती थी.

15 मानवरहित गुमटी
सकरी से जयनगर, एवं सकरी से लौकहा रेलखंड पर दर्जनों मानव रहित गुमटी है. जिस पर सालों से गेटमैन को नियुक्त किये जाने की कोशिश की जा रही है. पर अब तक यह पूरा नहीं हो सका है. रेलवे विभाग से मिली जानकारी के अनुसार सकरी से खुटौना तक ही करीब 21 मानव रहित गुमटी है. जहां पर बेधरक लोग वाहनों को लेकर आते जाते रहते हैं. वहीं सकरी से जयनगर के बीच में 40 गुमटी में से 15 मानव रहित गुमटी है.
पहले भी हो चुका है हादसा
लौकहा में ट्रेन से बस के टकराने की यह घटना पहली नहीं है. इससे पहले भी मानव रहित गुमटी के कारण भयानक हादसा हो चुका है. जिसमें एक झटके में 21 लोगों की मौत हो गयी थी. जबकि कई घायल हो गये थे. पर इतने बड़े हादसे के बाद भी रेलखंड पर मानव रहित गुमती पर गेटमैन की नियुक्ति नहीं की जा सकी है. जानकारी के अनुसार 22 मई 2016 को पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद राजनगर थाना क्षेत्र के भरिया विशनपुर गांव के समीप दिल्ली से जयनगर जा रही गरीब रथ से एक सूमो टकरा गयी थी. जिसमें बोलेरो में सवार सभी यात्री सहित 21 लोगों की मौत हो गयी थी.
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बोलेरो करीब पांच सौ फुट दूर तक ट्रेन के साथ पटरी पर घिसटती गयी थी. यह इतना भयंकर हादसा था कि काफी दिनों तक इस घटना की याद लोगों के जेहन में बनी रही.
सकरी-झंझारपुर- जयनगर रेलखंड का हाल
पहले भी गुमटी पर हो चुका है बड़ा हादसा
2011 में गरीब रथ व बोलेरो की टक्कर में 21 लोगों की हो चुकी है मौत
रेल प्रशासन बरत रही लापरवाही, नहीं हो रही गेटमैन की तैनाती
टला हादसा
मंगलवार की अहले सुबह लोगों को बस के ट्रेन के टकराने की बात का पता चला तो लोगों के कलेजा मुंह को आ गया. जिसने भी ट्रेन- बस की टकराहट की बात सुनी वही गुमटी की ओर दौरा. पर संयोग था कि किसी को कुछ नहीं हुआ. एक भी यात्री या बच्चे हताहत नहीं हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें