25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बासोपट्टी में 12 सौ बोतल नेपाली शराब जब्त

मधुबनी/बासोपट्टी : उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के वीरपुर ग्वाला टोले में मालिक यादव के घर पर गुरुवार की रात छापेमारी की. छापेमारी में मालिक यादव के घर के पीछे आम के पेड़ के नीचे जमीन में गड़े 10 बोरा नेपाली देशी शराब जब्त की गयी. हालांकि इस दौरान आरोपित अंधेरे […]

मधुबनी/बासोपट्टी : उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर बासोपट्टी थाना क्षेत्र के वीरपुर ग्वाला टोले में मालिक यादव के घर पर गुरुवार की रात छापेमारी की. छापेमारी में मालिक यादव के घर के पीछे आम के पेड़ के नीचे जमीन में गड़े 10 बोरा नेपाली देशी शराब जब्त की गयी. हालांकि इस दौरान आरोपित अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा.
उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में बताया उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि इस गांव में अवैध रूप से नेपाली शराब लाकर रखा गया है. जिसे धीरे धीरे खपाने की कोशिश में तस्कर हैं. सूचना पर उत्पाद विभाग के तीन अवर निरीक्षक की टीम बनाकर छापेमारी की गयी. इसमें 180 एमएल के 1200 बोतल नेपाली शराब की बोतल को जब्त किया गया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में मालिक यादव, सुनील यादव व रामपुकार यादव के नेटवर्क द्वारा अवैध शराब के धंधेबाजी की बात सामने आयी है.
उत्पाद विभाग के टीम के पहुंचने पर गृह स्वामी मालिक यादव अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. छापेमारी टीम में प्रमोद कुमार मंडल, शिवेंद्र कुमार एवं मनीष सक्सेना अवर निरीक्षक उत्पाद, सैप के जवान, उत्पाद सिपाही एवं होमगार्ड के जवान मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें