खुटौना : सीमावर्ती क्षेत्र में ओस और हल्की पछिया हवा से शरीर की हाड़ कंपा देने वाली कनकनी शुरू हो गयी है. बल्कि ग्रामीण इलाके में भी जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है . सुबह आठ बजे तक लोगों को अपने घरों से निकलने की साहस नहीं होती है. सड़कें शाम होते ही वीरान हो गयी. वहीं दिन भर भी वाहनों की संख्या सड़कों पर कम ही दिखी.
ठंड से रिक्शा चालकों की परेशानी काफी बढ़ गई है. सुबह चार बजे से यात्रियों को लेकर निकलने वाले रिक्शा चालक इन दिनों दिन चढ़ने तक के चार बजे ही रिक्शा लेकर सवारी की खोज में निकल जाया करते थे. लेकिन बढ़ी ठंड के कारण दिन के नौ बजे के बाद ही घर से निकले. जिस कारण उनकी कमाई भी घट गयी है.