17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाम होते ही बिजली गुल!

संकटमोचन कॉलोनी . अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान मधुबनी : बिजली की अनियमितता के कारण उपभोक्ताओं का परेशानी बढ़ गयी है. मुख्यालय के कई मुहल्ला में शाम अंधेरे में कटता है. घंटों बिजली नहीं रहती है. लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है. बच्चों की पढ़ाई बाधित संकट मोचन कॉलोनी, राम जानकी कॉलोनी में शाम […]

संकटमोचन कॉलोनी . अनियमित आपूर्ति से लोग परेशान

मधुबनी : बिजली की अनियमितता के कारण उपभोक्ताओं का परेशानी बढ़ गयी है. मुख्यालय के कई मुहल्ला में शाम अंधेरे में कटता है. घंटों बिजली नहीं रहती है. लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है.
बच्चों की पढ़ाई बाधित
संकट मोचन कॉलोनी, राम जानकी कॉलोनी में शाम छह बजे में बिजली गुल हो जाती है. जो रात के 12 बजे तक आती है. इस बीच बच्चों की पढाई पूरी तरह बाधित हो जाती है. मुहल्ला के ललन झा ने बताया कि प्रत्येक दिन शाम में बिजली गुल रहती है. कई बार विभाग को इस बाबत कई दिन फोन पर सूचना दिया गया. लेकिन, विभाग इस पर कोई ध्यान नहीं देता है . वैसे ही हनुमान बाग कॉलोनी में पिछले चार दिन से लो वोल्टेज के कारण पानी नहीं चढ़ रहा है.
हनुमान बाग कॉलोनी निवासी अमरनाथ झा ने बताया कि छह बजे शाम के बाद प्रत्येक दिन वोल्टेज लो हो जाता है. बच्चे को पढ़ने में परेशानी होती है. श्री झा ने बताया कि वोल्टेज अप डाउन होने से बल्ब भी फ्यूज कर जाता है. इस बाबत कार्यपालक संतोष कुमार ने बताया है कि अभी तक इस बात का जानकारी नहीं है. दोनों मुहल्ला में मिस्त्री भेज कर इस परेशानी को दूर करने की पहल की जायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें