पंडौल : पंडौल थाना क्षेत्र के गढ़िया उदयपुर बिठुआर में दो गुटों के बीच आपसी विवाद में तीन लोग घायल हो गए. घायलों का इलाज सदर अस्पताल मधुबनी में कराया गया. जहां उन्होंने नगर थाना पुलिस के सामने अपना फर्द बयान दर्ज करवाया. पंडौल थाना में दोनों ही पलों का मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है. पंडौल थाना कांड संख्या 243/ 16 के अनुसार गढ़ीया निवासी श्याम नरेश चौधरी शाम के वक्त अपने आम के बगीचे में घूम रहे थे. उसी समय किसी बात को लेकर पड़ोसी चंद्र मोहन चौधरी के साथ कहा सुनी हो गयी. वहां से वे सीधे घर आ गए. उसी रात चंद्र मोहन चौधरी के परिवार के लोग लाठी डंडा के साथ आवेदक के घर घुस उन्हें मारने लगे. बीच बचाव करने आए उनकी पत्नी को भी उनलोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया
. मारपीट की आवाज सुन लोग जुट गए तब वे लोग वहां से भाग निकले. लोगों ने दोनों घायल पति पत्नी को सदर हास्पिटल पहुंचाया. जहां पर पुलिस ने फर्द बयान दर्ज कर सात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. वहीं दूसरे पक्ष से गढ़िया निवासी चन्द्र मोहन चौधरी पिता वासुदेव चौधरी के फर्द बयान पर पंडौल थाना कांड संख्या 244 / 16 दर्ज किया गया है. जिसके अनुसार आवेदक अपने घर पर होने वाले भगवान की पुजा में शामिल होने हेतु ग्रामीणों को आमंत्रित करने जा रहे थे. तभी रास्ते में पहले से घात लगाए रामनरेश चौधरी व अनील पाण्डेय समेत कुल छह नामजदों ने उनपर हमला कर दिया. लाठी डंडों से मार उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया. हल्ला सुन आस पास के लोग जुट गए. तब तक वे सब भाग निकले. लोगों ने घायल अवस्था में आवेदक को सदर हास्पिटल मधुबनी ईलाज के लिये लाया. पंडौल थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की मामला दर्ज कर अनुसंधान की जा रही है.