मधुबनी : नगर थाना क्षेत्र की 26 वर्षीय एक महिला द्वारा पंडौल पीएचसी में इलाज के दौरान पुलिस के समक्ष दिये बयान के आधार पर पति सहित 5 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. नगर थाना में पीड़िता के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता सरस्वती देवी ने कहा है कि वर्ष 2012 में भौआड़ा वार्ड नंबर 26 में उसकी शादी नंद लाल ठाकुर के पुत्र विनय शर्मा से हुई थी. शादी में उनके पिता के द्वारा 3 लाख 84 हजार नगद समेत डेढ़ लाख के जेवर उपहार स्वरूप दिया गया था.
शादी के कुछ दिन बाद ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग को लेकर पीड़िता को प्रताड़ित किया जाने लगा. प्राथमिकी के अनुसार ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा टीवी, फ्रीज सहित अन्य मांग की जाने लगी. दहेज देने में असमर्थता जताने पर पीड़िता के साथ दुर्व्यवहार किया जाने लगा. 12 एवं 13 दिसंबर की रात्रि में उसके साथ मारपीट व गला दबाने का प्रयास किया. पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर उसके मोबाइल को छीन कर उसे एक कमरे में बंद कर दिया.
किसी प्रकार इसकी सूचना पीड़िता के पिता को हुई. गांव स्तर पर पंचायत भी हुई पर ससुराल पक्ष के लोग पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिये व पीड़िता को घर से निकाल दिया. घायलावस्था में पीड़िता ने पीएचसी में उपचार कराते हुए पुलिस को दिये बयान में पति विनय शर्मा, ससुर नंद लाल ठाकुर, सास शांति देवी, जेठ अरुण शर्मा एवं जेठानी मनीषा शर्मा को नामजद किया है.