Advertisement
स्कूल व वेतन मद की राशि बैंक से निकासी कर ले जा रहे थे प्रभारी प्रधानाध्यापक
धूप निकलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं मधुबनी : ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को भी सुबह मेंं घना कुहासा रहा. पर दिन मेंं करीब बारह बजे ही धूप निकल गयी. लोग अपने घरों से बाहर निकल कर धूप सेंकते देखे गये. वहीं बच्चे भी धूप का आनंद […]
धूप निकलने के बाद भी ठंड से राहत नहीं
मधुबनी : ठंड से लोगों को राहत नहीं मिल रही है. बुधवार को भी सुबह मेंं घना कुहासा रहा. पर दिन मेंं करीब बारह बजे ही धूप निकल गयी. लोग अपने घरों से बाहर निकल कर धूप सेंकते देखे गये. वहीं बच्चे भी धूप का आनंद लेते हुए खेल मैदान मेंं पहुंचे.
अन्य दिनों की अपेक्षा बाजार में लोगों की भीड़ रही. लोग खरीदारी को आये . गिलेशन बाजार, शंकर चौक, स्टेशन चौक, थाना चौक सहित प्राय: हर व्यस्त चौक चौराहा पर लोगों
की भीड़ अधिक रही. फुटपाथ पर भी अन्य दिनों की अपेक्षा अधिक भीड़ रहीं.
बनाये गये रैनबसेरे
बुधवार को नगर प्रशासन के द्वारा रिक्शा ठेला व मजदूरों को रात को ठहरने के लिये रैन बसेरा बनाया गया. देर शाम तक रैन बसेरा बनाये जाने की कार्रवाई की जा रही थी. नगर थाना के समीप एवं स्टेशन के समीप रैन बसेरा बनाया गया है.
इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी जटाशंकर झा ने बताया है कि जिला प्रशासन के पहल पर रैन बसेरा बनाया गया है. आवश्यकता हुई तो और अधिक रैन बसेरा बनाया जा सकता है. इसमेंं ठंड से बचने के लिये कंबल व अन्य सामान भी मुहैया जिला प्रशासन की ओर से किया जायेगा.
अलाव की मांग
अब तक प्रशासन की ओर से कहीं भी सरकारी स्तर पर अलाव का इंतजाम नहीं किया गया है. तापमान मेंं लगातार गिरावट हो रही है. लोग ठंड से बेहाल हैं. स्टेशन, चौक चौराहा, अस्पताल सहित अन्य किसी भी सार्वजनिक स्थलों पर अलाव का इंतजाम नहीं किये जाने के कारण रिक्शा ठेला चालकों, फुटपाथ विक्रेताओं के साथ साथ यात्रियों व आम लोगों को भारी परेशानी हो रही है.
इन लोगों पर ठंड आफत बन गयी है. वैसे तो सुबह से ही पछुआ हवा चल रही थी. पर दोपहर मेंं तेज धूप निकल जाने से लोगों को दोपहर मेंं थेड़ी राहत हुई. प्रशासन द्वारा ना तो स्टेशन या सदर अस्पताल मेंं अलाव का इंतजाम किया गया है और ना ही सही तरीके से कंबल ही मुहैया कराया गया है. स्टेशनों पर हर रूट की ट्रेन घंटो विलंब से चलने के कारण लोगों को फजीहत हो रही है. प्लेटफार्म पर लोग दुबके रहते हैं. स्टेशन पर रिक्शा – टेंपो लेकर यात्रियों की प्रतीक्षा मेंं रहने वाले रिक्शा चालक कागज, कूट जला कर अलाव का इंतजाम करते देखे गये.
नगर थाना के समीप बन रहा रैनबसेरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement