25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वीसी के भाषण पर छात्र राजद ने जताया विरोध

मधुबनी : एलएनएमयू के कुलपति डाॅ. साकेत कुशवाहा द्वारा बुधवार को जेएन कॉलेज में अभिनंदन समारोह में दिये गये यह भाषण कि विश्वविद्यालय एवं देश में किसी संघ, यूनियन और छात्र संगठन की जरूरत नहीं है को छात्र राजद ने अमर्यादित तथा अशोभनीय बताया है. वीसी के इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए छात्र राजद […]

मधुबनी : एलएनएमयू के कुलपति डाॅ. साकेत कुशवाहा द्वारा बुधवार को जेएन कॉलेज में अभिनंदन समारोह में दिये गये यह भाषण कि विश्वविद्यालय एवं देश में किसी संघ, यूनियन और छात्र संगठन की जरूरत नहीं है को छात्र राजद ने अमर्यादित तथा अशोभनीय बताया है.

वीसी के इस बयान को आपत्तिजनक बताते हुए छात्र राजद के प्रदेश महासचिव एवं जिला अध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि श्री कुशवाहा का भाषण राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को गाली देने जैसा है.
नेताद्वय ने कहा है कि वीसी को यह नहीं पता कि देश में विभिन्न तरह के संघ, संगठन और यूनियन नहीं होते तो आजादी के लड़ाई नहीं लड़ी जाती. देश को गुलामी की जंजीर से निकालने के लिए विभिन्न संघ ही भारत की शक्ति रही है. जो आज भी संघर्षरत है. नेताद्वय ने कहा कि छात्र संगठन एवं विभिन्न तरह के संघीय यूनियन पर प्रहार कर वीसी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण को अपमानित किया है. उन्हें नहीं मालूम कि संघ और संगठन का जन्म गलत काम को रोकने के लिए होता है. भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में कुलपति का वक्तव्य ओछी मानसिकता का परिचायक है.
नेताओं ने नैक निरीक्षण से बंचित कॉलेज के छात्रों के प्रमाण पत्रों को मात्र कागज का टुकड़ा बताने वाले वीसी के वक्तव्य को भी आपति जनक बताया है. नेताद्वय ने कहा कि कुलपति कुशल प्रशास्क और विसी विषय विशेष के विद्वान हो सकते है. लेकिन, उन्हें भारतीय इतिहास का ज्ञान नहीं. वे सार्वजनिक रूप से इसके लिए माफी मांगें नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. मौके पर सुरेश सिंह, विजय कुमार यादव, चंदन कुमार सहित कई छात्र मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें