ठंड बढ़ी. अलाव का अब तक इंतजाम नहीं, ज्यादातर ट्रेनें लेट
Advertisement
कोहरे ने रोकी रफ्तार, दुबके लोग
ठंड बढ़ी. अलाव का अब तक इंतजाम नहीं, ज्यादातर ट्रेनें लेट मधुबनी : पिछले चार दिनों से मुख्यालय सहित जिले भर में जारी कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. अचानक मौसम का मिजाज बदलने व पारा लुढ़कने के कारण लोगों को सूर्यदेव का दर्शन दोपहर बाद ही कुछ देर के लिये हो […]
मधुबनी : पिछले चार दिनों से मुख्यालय सहित जिले भर में जारी कड़ाके की ठंड से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. अचानक मौसम का मिजाज बदलने व पारा लुढ़कने के कारण लोगों को सूर्यदेव का दर्शन दोपहर बाद ही कुछ देर के लिये हो रहा है. कड़ाके की ठंड, तेज हवा व शीत लहर के कारण लोग बिना आवश्यक काम के घर से बाहर नहीं निकल रहे हैं. अधिकांश लोग दिन भर रजाई में दुबके रहते हैं.
घने कोहरे से यातायात प्रभावित
अहले सुबह से दोपहर 12 बजे तक घने कोहरे छाये रहने से यातायात बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. दिन में भी चालक को निजी एवं व्यावसायिक वाहनों को लाइट जलाकर चलाना पड़ता है. घने कोहरे के कारण वाहनों की रफ्तार काफी धीमी हो गई हैं. जिससे लोग समय से एक जगह से दूसरे जगह अर्थात गंतव्य तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. उपर से दुर्घटना की संभावनाएं काफी बढ़ गई है.
बावजूद, जान जोखिम में डालकर चालक एवं यात्री सफर कर रहे हैं. सबसे अधिक परेशानी एनएच पर हो रही है. तेज रफ्तार पर कोहरे ने ब्रेक लगा दिया है. कुहासा के कारण कई बस- ट्रक को चालक सड़क किनारे खड़ा कर देते हैं. जिससे पीछे से आने वाले वाहनों को पता नहीं चल पाता है और दुर्घटना की संभावना बढ़ गयी है.
किसानों की बढ़ी चिंताएं. शीत लहर व घने कोहरे के कारण किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी है. बाढ सुखाड़ का दंश झेलकर फटेहाली की जिंदगी जीने वाले किसानों को वर्षों बाद खरीफ व रबी फसल के बेहतर ऊपज की उम्मीद पूरी हुई है. लेकिन, मौसम की बेरुखी के कारण किसान तैयार धान की फसल खेत एवं खलिहान से घर लाने में विफल साबित हो रहे हैं.
वहीं गेहूं के बुआई में भी परेशानी हो रही है. हालांकि, विशेषज्ञों की मानें तो रबी फसल के लिए इस तरह के ठंड की जरूरत है. लेकिन, आलू के फसल के लिए नुकसान दायक साबित हो सकता है. जिससे किसान चिंतित हैं.
गांव में जले अलाव
कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. पर अब तक अलाव की व्यवस्था नहीं हो सकी है. हालांकि आपदा प्रबंधन के प्रधान सचिव व्यास जी ने जिला प्रशासन को जाड़े से निबटने के लिये व्यापक तौर पर इंतजाम करने को कहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को अलाव जला कर आग के चारों ओर बैठे देखा जा रहा है. शहर में मजदूरों को काफी परेशानी हो रही है.
गरम कपड़ों की बढ़ी बिक्री
तापमान में गिरावट होने, शीत लहर एवं तेज हवा के कारण लोगों ने एक तरफ घर के बक्से से गरम कपड़े निकालने शुरू कर दिये हैं. नये स्वेटर, मॉफलर, बंडी, जैकेट, शॉल, कंबल, रजाई, मौजा, जूते आदि की खरीदारी भी जमकर होने लगी है. वहीं रूम हीटर आदि बिजली के उपकरणों की भी बिक्री बढ़ गई है. समाहरणालय के सामने, कोर्ट परिसर, बस स्टैंड, गंगासागर चौक सहित बाजार में दर्जनों फुटपाथ के दुकान लग गये हैं. जहां पर गर्म कपड़े, कंबल सहित अन्य कपड़े व ठंड से संबंधित सामान की बिक्री हो रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement