मधुबनी : ठंड का मौसम आते ही लोगों में सर्दी खांसी के साथ ही चर्म रोगों में भी वृद्धि हो जाती है. लोग इसके उपचार के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का रूख करते है. ताकि सस्ते उपचार के साथ ही इन्हें रोग से छुटकारा मिल सके. लेकिन जब रोगी को न तो कोई दवा मिलती है […]
मधुबनी : ठंड का मौसम आते ही लोगों में सर्दी खांसी के साथ ही चर्म रोगों में भी वृद्धि हो जाती है. लोग इसके उपचार के सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों का रूख करते है. ताकि सस्ते उपचार के साथ ही इन्हें रोग से छुटकारा मिल सके. लेकिन जब रोगी को न तो कोई दवा मिलती है और न ही समय से चिकित्सक का सुझाव तो मजबूर होकर इन्हें किसी निजी क्लीनिक के चिकित्सकों का आश्रय लेना पड़ता है. जहां इलाज के नाम पर अच्छी खासी रकम चुकानी पड़ती है.
सरकार द्वारा आम जनों को दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधा की पोल खुल रही है. पिछले एक माह में सदर अस्पताल में चर्मरोग के 487 रोगी इलाज के लिये आये है.
नहीं है चर्म रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक
जिला का स्वास्थ्य महकमा वर्षों से चिकित्सकों
की कमी का दंश झेल रहा है. इसी कड़ी में विशेषज्ञ चर्म रोग चिकित्सक का भी सदर अस्पताल में टोटा है. जिला मुख्यालय सहित दूर दराज के लोग यह सोचकर सदर अस्पताल आते है कि दवा के साथ ही विशेषज्ञों द्वारा उनका उपचार किया जायेगा. जबकि यहां आने के बाद उनकी उम्मीदों पर पानी फिर जाता है. सदर अस्पताल में एक भी चर्म रोग के विशेषज्ञ चिकित्सक नहीं है. जबकि प्रति दिन दर्जनों चर्म रोगी यहां आते हैं.
नहीं है चर्म रोग की दवा
सदर अस्पताल के ओपीडी में एक पखवारे से कोई भी दवा उपलब्ध नहीं है. लिहाजा चर्म रोगी को बस परामर्श देकर व उनके पूर्जे पर दवा लिखकर चिकित्सक भी अपनी ड्यूटी से समय से पूर्व ही निवृत हो जाते हैं. विगत एक सप्ताह में 487 चर्म रोगी उपचार के लिए आये. लेकिन दवा उपलब्ध नहीं होने से इन रोगियों को अस्पताल से कोई दवा नहीं मिली है. अधिकांश चर्म रोगियों को माइकोना जोल, बेटामेथासोन के अलावा टैवलेट दिया जाता है.
मरीजों की संख्या में वृद्धि
विगत एक सप्ताह में प्रतिदिन दर्जनों की संख्या में चर्मरोगी अपना इलाज के लिए यहां आते हैं.
22 नवंबर 66 मरीज पंजीकृत
24 नवंबर 68 मरीज पंजीकृत
26 नवंबर 39 मरीज पंजीकृत
28 नवंबर 55 मरीज पंजीकृत
29 नवंबर 70 मरीज पंजीकृत
02 दिसंबर 69 मरीज पंजीकृत
05 दिसंबर 78 मरीज पंजीकृत
06 दिसंबर 42 मरीज पंजीकृत
कुल 487 मरीज पंजीकृत
जल्द उपलब्ध होगी दवा
सिविल सर्जन डाॅ अमर नाथ झा का कहना है कि संबंधित दवा एजेंसी को आर्डर दिया गया है. जल्द ही चर्म रोग की ओपीडी में दवा उपलब्ध करा दी जायेगी.