मधुबनी : मंगलवार को उपेंद्र सिंह की अध्यक्षता में जिला खेत मजदूर यूनियन, भारतीय कम्युनिष्ट पार्टी एवं वाम मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रव्यापी आंदोलन के तहत समाहरणालय के समक्ष धरना दिया गया. भोगेंद्र यादव ने कहा कि आज का दिन बाबा साहेब डा. भीमराव अंबेडकर की पुण्य तिथि एवं बाबरी मस्जिद विध्वंश का दिन है.
उन्होंने कहा कि देश में बढ़ते सांप्रदायवाद, भ्रष्टाचार एवं दलित महिला उत्पीड़न से अवाम सहमा हुआ है. केंद्र एवं राज्य सरकार के इस खेमे के खिलाफ मजबूत जनांदोलन की जरूरत है, इसी के तहत संयुक्त वाम मोरचा द्वारा देश के सभी जिला मुख्यालयों पर धरना कार्यक्रम आयोजित की गई है. वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यमुना पासवान ने कहा कि देश व राज्य के तमाम विकास एवं महत्वाकांक्षी योजनाओं में लूट खसोट जारी है. जिले में इसका ग्राफ हर क्षेत्र में तेजी से बढ़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि जल्द सरकारी कार्यालयों में जारी भ्रष्टाचार, अनियमितता एवं लूट खसोट पर रोक नहीं लगायी गई तो तीव्र आंदोलन किया जायेगा.