रहिका : रहिका- बेनीपट्टी सड़क मार्ग पर पौना मोड़ के समीप ट्रक – बोलेरो मे टक्कर हो गयी. जिससे बोलेरो में सवार करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गये. ट्रक चालक घटना के बाद ट्रक छोड़कर फरार हो गया. इधर घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से रहिका पीएचसी में भर्ती कराया गया है. सभी सीतामढ़ी के कनैल गांव के रहने वाले बताये जा रहे हैं.
घायलों में मो. दानिश, मो. नौशाद, मो. अलाउद्दीन, मो. मौतीम व अन्य शामिल हैं. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिये सडक जाम कर दिया. पर बाद में थाना पुलिस के पहुंच कर समझाने से जाम समाप्त किया गया. बेनीपट्टी की ओर से ट्रक आ रही थी. जबकि रहिका की ओर से एक बोलेरो सीतामढ़ी के कनैल गांव जा रही थी.