25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 दिन बाद भी नहीं खुली एटीएम

लदनियां : नोटबंदी की घोषणा के 26 वां दिन बीत जाने के बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां के मुख्य बाजार लदनियां में सोमवार को भी सभी चारों एटीएम नहीं खुली. ये सभी एटीएम बंद पड़े रहे. ज्ञातव्य हो कि नोटबंदी के घोषणा का 26 दिन बीत जाने के बाद भी सोमवार को पुन: बैंकों से […]

लदनियां : नोटबंदी की घोषणा के 26 वां दिन बीत जाने के बाद भी सीमावर्ती क्षेत्र लदनियां के मुख्य बाजार लदनियां में सोमवार को भी सभी चारों एटीएम नहीं खुली. ये सभी एटीएम बंद पड़े रहे. ज्ञातव्य हो कि नोटबंदी के घोषणा का 26 दिन बीत जाने के बाद भी सोमवार को पुन: बैंकों से लोगों के बीच पैसा देने का प्रभावित रहा.

बताते चलें कि बैंक से पैसा वितरण कार्य सामान्य नहीं होने के कारण लोगों के बीच परेशानी बढती ही जा रही है. उत्पन्न हो चुकी है. आवश्यक कार्य को निष्पादन करने के लिए पैसा लेने पहुंच रहे जरूरतमंद लोगों को बैंक परिसर से बाहर लंबी लाइन में लग कर रखा होना पड़ता है. जहां की बैंक में लगे कैस काउंटर के पास पहुंचने तक बैंक कर्मी द्वारा पैसा उपलब्ध नहीं होने की बात कही जाती है. जिससे की लाइन में खड़े लोगों में निराशा छा जाती है.

लोग इन सभी चारों एटीएम के ओर दौड़ लगाते है. जहां की एटीएम बंद देख मायूस होकर अपने घर की रास्ता पकड़ने को लेकर विवश हो जाता है. उधर लोगों का कहना है कि तीन चार दिन पर भी जो बैंक से आवश्यकतानुसार से कम राशि दी जाती है.

जिसमें की दो हजार का नया नोट दिया जाना लोगों के लिए परेशानी बन जाता है कि लोगों को बाजारों में उक्त नोटों का एक्सचेंज नहीं हो पाता है. परिणामस्वरूप लोगों को पूरे नोट का ही सामान खरीद करने पर मजबूर होना पड़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें